पटना में धराया बैरगनिया के राकेश झा हत्याकांड का मेन शूटर अमन पराशर उर्फ राणा

सीतामढ़ी। बैरगनिया में बजरंग दल कार्यकर्ता राकेश झा हत्याकांड में मेन शूटर अमन पराशर उर्फ राणा के भी पुलिस की गिरफ्त में आने की सूचना है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 12:23 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 12:23 AM (IST)
पटना में धराया बैरगनिया के राकेश झा हत्याकांड का मेन शूटर अमन पराशर उर्फ राणा
पटना में धराया बैरगनिया के राकेश झा हत्याकांड का मेन शूटर अमन पराशर उर्फ राणा

सीतामढ़ी। बैरगनिया में बजरंग दल कार्यकर्ता राकेश झा हत्याकांड में मेन शूटर अमन पराशर उर्फ राणा के भी पुलिस की गिरफ्त में आने की सूचना है। बताया गया है कि पटना में एसटीएफ ने उसको गिरफ्तार किया है। राकेश झा की छह मार्च की सरेशाम हुई हत्या के आरोप में छह अपराधियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। राकेश झा पर गोली चलाने वाला एक शख्स मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव का रहने वाला हिमांशु झा पहले ही पकड़ा जा चुका है। लेकिन, बैरगनिया के यदुपटी राम का अमन पराशर उर्फ राणा पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। हिमांशु झा ने राणा के सहयोग से राकेश झा को गोली मारने की बात कबूल की थी। इसके चलते राणा की गिरफ्तारी से हत्याकांड का पूरी तरह उदभेदन होने की संभावना जताई गई है। यह भी पता चल सकेगा कि यह हत्या क्यों और किसके इशारे पर की गई। राणा की गिरफ्तारी की सूचना के बाद स्वजनों को न्याय की उम्मीद जगी है। हालांकि, पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने गिरफ्तारी के सिलसिले में न कोई जानकारी दी है, न इसकी पुष्टि ही की है। लाइनर की भूमिका डुमरबन्ना, बैरगनिया के विवेक कुमार पिता विनय चौधरी ने निभाई थी। राकेश झा के परिवार के लोग इस हत्याकांड को राजनीतिक वर्चस्व से जोड़ रहे थे तथा उनके अनुसार, इसमें कई सफेदपोश व एक आ‌र्म्स माफिया के भी संलिप्त होने की बात कही जाती रही है। गौरतलब है कि बीते छह मार्च की शाम बैरगनिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेल फाटक के समीप पचटकी यदू गांव निवासी राकेश झा को सरेशाम गोलियों से भून डाला गया। खदेड़ते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जाती रहीं। इस दौरान राकेश ने गिरते-पड़ते भागकर राज होटल में छुपने की कोशिश की मगर अपराधी वहां भी पहुंचकर फायरिग करने लगे। जिससे मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी