डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की तरह नए डीएम सुनील कुमार यादव का भी होगा पहला जिला

सीतामढ़ी । 2012 बैच के आइएएस वित्त विभाग में संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव इस जिले के नए डीएम होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:16 PM (IST)
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की तरह नए डीएम सुनील कुमार यादव का भी होगा पहला जिला
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की तरह नए डीएम सुनील कुमार यादव का भी होगा पहला जिला

सीतामढ़ी । 2012 बैच के आइएएस वित्त विभाग में संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव इस जिले के नए डीएम होंगे। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा उनकी जगह लेंगी। सोमवार को पदभार का आदान-प्रदान होगा। जब उनके तबादले की खबर आई तब वह समाहरणालय में बैठक में भाग ले रही थीं। बैठक की समाप्ति के बाद वह आवास चली गईं। तबादले की खबर सुनकर समाहरणालय में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। उनके अधिनस्थ पदाधिकारी-कर्मचारी सभी नए डीएम सुनील कुमार यादव को सबसे पहले खगड़िया में एसडीओ बनाया गया था। उसके बाद अगस्त 2015 में पूर्वी चंपारण जिले में डीडीसी बने। वहां से 2017 में योजना एवं विकास विभाग में संयुक्त सचिव बनाए गए। 2019 में एक बार फिर उनका तबादला उसी पद पर वित्त विभाग में हो गया। जिलाधिकारी के तौर पर सीतामढ़ी उनका पहला ही जिला बताया गया है। वे यूपी के रहने वाले हैं। पहली जनवरी 1978 को उनका जन्म हुआ। इस प्रकार 42 साल उनकी उम्र है। हर मोर्चे पर अपने काम से उन्होंने जीता सबका दिल

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा दो साल से भी कम समय में बदल दी जाएंगी किसी को यकीन नहीं हो रहा। वह अच्छा काम कर रही थीं। हर वर्ग के लोगों में उनकी एक अलग पहचान थी। खासकर आधी आबादी व लाचार-मजलूमों के लिए सदा सहाय रहती थीं। कोरोना के इस संकटकाल में उनकी कार्य कुशलता की बदौलत ही जिले में संक्रमण का ग्राफ एक हद तक नियंत्रण में रहा। उनके तबादले की सूचना से निश्चित रूप से लोग मायूस हुए हैं। नए डीएम से लोगों की उम्मीदें बंध जानी स्वाभाविक है। 30 अगस्त, 2019 को अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले का पदभार ग्रहण किया था। इस प्रकार वह पूरे 22 माह यानी 660 दिन जिले की डीएम रहीं। बतौर डीएम यह उनका पहला जिला था। इससे पहले वह बांका में डीडीसी रहीं थीं। तबादले के बाद डीएम भी अत्यंत भावुक थीं। उन्होंने सभी का धन्यवाद बोला। और सिर्फ इतना ही कहा कि तबादला एक सतत प्रक्रिया है। सीतामढ़ी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। यहां के सभी लोगों ने हमेशा एक परिवार की तरह मेरा साथ दिया। पटना में रहते हुए भी जब किसी को मेरी जरूरत महसूस हो वो मुझसे मिलने आ सकते हैं, उनका हार्दिक स्वागत है।

chat bot
आपका साथी