किसानों को कम लागत में अधिक उपज के बारे में दी गई जानकारी

हरित क्रांति व जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है । जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवार को चोरौत के मध्य विद्यालय कन्या में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय रबी कार्यशाला सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:00 PM (IST)
किसानों को कम लागत में अधिक उपज के बारे में दी गई जानकारी
किसानों को कम लागत में अधिक उपज के बारे में दी गई जानकारी

सीतामढ़ी । हरित क्रांति व जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है । जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवार को चोरौत के मध्य विद्यालय कन्या में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय रबी कार्यशाला सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को जीरो टिलेज विधि से रबी फसल की खेती, रसायनिक खाद के प्रयोग से मुक्त कराकर जैविक खाद के तरफ झुकाव करने के साथ कम लागत में अधिक उपज का फार्मूला छोटे किसानों तक पहुंचाना है। कार्यक्रम का उद्घाटन परियोजना निदेशक आत्मा इंद्रजीत मंडल, वरीय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र डॉ रामेश्वर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्र किशोर पासवान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि किसानों को पहले मिट्टी जांच कर उसमें होने वाले उर्वरक का प्रयोग कर फसल लगाना चाहिए। ऐसे में किसानों को बचत होती है । पराली प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी । कार्यक्रम में उद्यान विभाग योजना, आत्मा द्वारा संचालित योजना, चना, मसूर, मक्का, तोरी, सब्जी बीज उत्पादन, मखाना, मोती, राजमा, मधुमक्खी पालन के बारे में भी जानकारी दी । मौके पर कृषि सलाहकार संजीव कुमार पासवान, संजीव कुमार मित्र, पंकज कुमार, अनिल कुमार पूर्वे, कैलाश पासवान के साथ किसान उपेंद्र पंजियार, साधु शरण महतो, सियार राउत, साधु महतो, हेमचंद्र राए, गंगा महतो, राजू कुमार, बजरंग ठाकुर, रोशन कुमार, चुन्नू राय, राम अशीष शाह, जगरनाथ राय, शिशुपाल पंजियार, बिदेश्वर राय, शंकर शाह सहित दर्जनों किसान मौजूद थे। उन्नत खेती की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ उठाने के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया।

chat bot
आपका साथी