भारत-नेपाल दोनों देश के जवान सीमा पर रखेंगे नजर

एसएसबी 51 वीं वाहिनी भिट्ठामोड़ स्थित बी कैंप में सोमवार को भारत-नेपाल सशस्त्र सीमा बल और नेपाल के महोत्तरी जिला प्रहरी बल नौंवी वाहिनी के एपीएफ की कॉर्डिनेशन बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:45 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 12:45 AM (IST)
भारत-नेपाल दोनों देश के जवान सीमा पर रखेंगे नजर
भारत-नेपाल दोनों देश के जवान सीमा पर रखेंगे नजर

सीतामढ़ी। एसएसबी 51 वीं वाहिनी भिट्ठामोड़ स्थित बी कैंप में सोमवार को भारत-नेपाल सशस्त्र सीमा बल और नेपाल के महोत्तरी जिला प्रहरी बल नौंवी वाहिनी के एपीएफ की कॉर्डिनेशन बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसएसबी 51 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट संतोष कुमार सिंह ने की।

बैठक में भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा, हथियार, मादक पदार्थ सहित अन्य तस्करी पर रोक, धार्मिक कट्टरपंथी, नकली भारतीय रुपये व भारत- नेपाल सीमा पर मानव

तस्करी, सीमा पर अतिक्रमण रोकने, सीमा पर माओवादी एवं उग्रवादियों की गतिविधियों पर नजर रखने, लापता व्यक्तियों, नेपाली महिलाओं व बच्चों की जानकारी साझा करने सहित अन्य बिदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। वही, शराब धंधेबाजों पर निगरानी रखते हुए आपसी सहयोग बनाए रखने पर बल दिया गया। महत्वपूर्ण और गोपनीय जानकारी आपस में साझा करने पर चर्चा हुई। बैठक में नेपाल के महोत्तारी जिला नौंवी वाहिनी एपीएफ प्रहरी बल एसपी नीर कृष्णा अधिकारी, डीएसपी

भीम बहादूर विष्ट, बाहरी सीमा चौकी निरीक्षक बालकृष्ण महाराजन के अलावा एसएसबी 51 वीं वाहिनी उप कमांडेंट सत्येन्द्र कुमार, कंपनी कमांडर भिठ्ठामोड़ निरीक्षक शिव शंकर एवं रंगेश कुमार उप निरीक्षक कमलेश हलदर सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी