कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ाएं, रोजाना कम से कम तीन हजार जांच हो

सीतामढ़ी । जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के आलोक में उपविकास आयुक्त तरनजोत सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से सभी बीडीओ सीओ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ कोरोना वैक्सीनेशन टेस्टिग में तेजी लाने को लेकर प्रखंडवार समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:40 PM (IST)
कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ाएं, रोजाना कम से कम तीन हजार जांच हो
कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ाएं, रोजाना कम से कम तीन हजार जांच हो

सीतामढ़ी । जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के आलोक में उपविकास आयुक्त तरनजोत सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से सभी बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ कोरोना वैक्सीनेशन, टेस्टिग में तेजी लाने को लेकर प्रखंडवार समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के क्रम में प्रतिदिन कम से कम 3000 टेस्टिग करने एवं वैक्सिनेशन में भी तेजी लाने का निर्देश दिया। पुपरी, रीगा, सुप्पी के बीडीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कम जांच को लेकर उनके प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए लक्ष्य के अनुरूप जांच करने का निर्देश दिया। वही रीगा, पुपरी, मेजरगंज में कम वैक्सिनेशन को लेकर भी गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोगो को जागरूक कर लक्ष्य अनुरूप शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराएं।उन्होंने कहा कि टीकाकरण से ही हमे पूर्ण सुरक्षा मिल सकती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीएचसी ,सीएचसी के अतिरिक्त टीका एक्सप्रेस द्वारा अधिक से अधिक टीकाकरण सुनिश्चित करवाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिला होने के कारण जून माह में हमे अधिक से अधिक टीकाकरण कर लेना होगा।टेस्टिग कार्य की समीक्षा के क्रम में सभी एमओआईसी को सख्त निर्देश दिया गया है कि रैपिड एंटीजन से कोविड जांच आधिकाधिक कराएं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कोविड पॉजिटिविटी दर में गिरावट देखने को मिली है तथापि अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। और ग्रामीण क्षेत्रों में आधिकाधिक टेस्टिग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अत्याधिक गर्मी एवम नमी होने पर चमकी बुखार के केस ज्यादा बढ़ते हैं, इसलिए चमकी बुखार को लेकर भी हमें सतर्क रहना होगा। उन्होंने चमकी बुखार को लेकर जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग जरूर प्राप्त करें। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर लें ताकि, बाढ़ की स्थिति में उन्हें ससमय उनकी सहायता प्रदान की जा सके। बैठक में एडीएम मुकेश कुमार, पीजीआरओ महेश कुमार दास, डीपीआरओ परिमल कुमार, सिविल सर्जन डॉ. राकेश चंद्र सहाय वर्मा, सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी