महिला कक्षपाल के बगैर सूचना कारा छोड़ने के मामले में डुमरा थाने में सनहा दर्ज

बगैर सूचना सीतामढ़ी मंडलकारा की महिला कक्षपाल के गायब होने के मामले में शनिवार को डुमरा थाने में सनहा दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 12:53 AM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 06:25 AM (IST)
महिला कक्षपाल के बगैर सूचना कारा छोड़ने के मामले में डुमरा थाने में सनहा दर्ज
महिला कक्षपाल के बगैर सूचना कारा छोड़ने के मामले में डुमरा थाने में सनहा दर्ज

सीतामढ़ी। बगैर सूचना सीतामढ़ी मंडलकारा की महिला कक्षपाल के गायब होने के मामले में शनिवार को डुमरा थाने में सनहा दर्ज किया गया है। डुमरा पुलिस ने जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय के आवेदन पर सनहा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। जबकि, जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय ने कारा विभाग के उच्चाधिकारी, डीएम-एसपी समेत जिले के वरीय अधिकारियों को भी पत्र भेज कर इसकी जानकारी दी है। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि महिला कक्षपाल नालंदा जिले की रहने वाली है। वह अन्य महिला कक्षपाल के साथ जेल से सटे सरकारी भवन में रहती थी। 14 अप्रैल को वह विशेषावकाश का आवेदन देकर गायब हो गई थी। लौटने पर उससे पूछताछ की गई। इस दौरान अन्य महिला कक्षपाल से पता चला कि वह शादी करने गई थी। उसके गायब होने की बाबत नियमानुसार स्पष्टीकरण मांगा गया तो उसने नवनियुक्त होने और नियमों से अनजान बताते हुए माफी मांगी थी। इसके आलोक में उसे कड़ी चेतावनी देकर पुन: ड्यूटी पर रखा गया। 22 अप्रैल को सहायक कारा अधीक्षक मिथिलेश कुमार ने सूचना दी कि महिला कक्षपाल के माता-पिता के साथ पांच छह लोग आए हैं, वे उसके शादी से नाराज हैं। वे उसे अपने साथ ले जाना चाहते हैं। इसके साथ ही उसका भाई भी फोन से इसी बात का आग्रह किया, जो अपना नाम मंटू बता रहा था। इसके बाद वे सहायक अधीक्षक व रक्षित उच्च कक्षपाल के साथ महिला कक्षपाल के बैरक गए, जहां महिला कक्षपाल डिप्रेशन में नजर आई। उसने नौकरी नहीं करने और घर जाने की बात कही। इसके बाद उसे सुबह में अवकाश देने की यथोचित कार्रवाई के बाद छोड़ दिए जाने का आश्वासन दिया गया। लेकिन, उक्त महिला कक्षपाल बगैर सूचना के कारा परिसर से निकल गई।

chat bot
आपका साथी