सिर्फ 84 हजार डोज और लग जाए तो सीतामढ़ी में फ‌र्स्ट डोज का कोटा पूरा

कोविड वैक्सीनेशन के लिए फिर एक बार 28 अक्टूबर को मेगा कैंप लगने वाला है। इस कैंप में 84 हजार वैसे लोगों को वैक्सीन लगा देने का लक्ष्य है जिन्होंने अब तक फ‌र्स्ट डोज भी नहीं ली है। उनका टारगेट पूरा होते ही सीतामढ़ी जिले में 18 साल से उपर के सभी लोग फ‌र्स्ट डोज कैटेगरी में वैक्सीनेटेड हो जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:50 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:50 PM (IST)
सिर्फ 84 हजार डोज और लग जाए तो सीतामढ़ी में फ‌र्स्ट डोज का कोटा पूरा
सिर्फ 84 हजार डोज और लग जाए तो सीतामढ़ी में फ‌र्स्ट डोज का कोटा पूरा

सीतामढ़ी । कोविड वैक्सीनेशन के लिए फिर एक बार 28 अक्टूबर को मेगा कैंप लगने वाला है। इस कैंप में 84 हजार वैसे लोगों को वैक्सीन लगा देने का लक्ष्य है जिन्होंने अब तक फ‌र्स्ट डोज भी नहीं ली है। उनका टारगेट पूरा होते ही सीतामढ़ी जिले में 18 साल से उपर के सभी लोग फ‌र्स्ट डोज कैटेगरी में वैक्सीनेटेड हो जाएंगे। उस दिन जिले की सभी पंचायतों में कम से कम दो सेशन साइट्स पर सुबह 07:00 बजे से लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। बताते चले कि जिले में अभी तक 18 लाख से भी अधिक लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया जा चुका है। जिला प्रशासन के सर्वे के अनुसार, मात्र 84 हजार लोग ही प्रथम डोज से अभी तक वंचित हैं। डीएम ने कहा कि टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का सबसे सशक्त माध्यम है। जिन्होंने अभी तक टीका नही लिया है और जिन लोगो की सेकेंड डोज की बारी आ गई है वे जरूर टीका ले लें। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने कोविड टीकाकरण के इस लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने के लिए मेगा कैंप को सफल बनाने की तमाम लोगों से अपील की है। जिला स्तरीय अधिकारियों सहित सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ डीएम ने चुनावी व्यस्तता के बीच समय निकालकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से बात की। मेगा कैंप की सफलता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश भी दिया। सभी आशा, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि अपने क्षेत्र के चिन्हित लाभुकों को टीका केंद्र तक लाने का प्रयास करें। लोगों को टीका केंद्र के संबंध में जानकारी भी दें। सभी बीडीओ अपने प्रखंड में पूरी जवाबदेही के साथ टीकाकरण कार्यक्रम की मॉनीटरिग करें। प्रखंड के सभी नोडल पदाधिकारी भी भ्रमणशील रहकर टीकाकरण का जायजा लें। चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी। सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी वरीय अधिकारी टीकाकरण केंद्रों का सतत निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि उस दिन वे स्वयं भ्रमणशील रहकर जायजा लेंगे।

chat bot
आपका साथी