नहीं चेते तो लॉकडाउन की नौबत, तेजी से फैलने लगा कोरोना संक्रमण

जिले में जितनी तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं उसको देखते हुए एकबार फिर लॉकडाउन की स्थिति बन रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 12:17 AM (IST)
नहीं चेते तो लॉकडाउन की नौबत, तेजी से फैलने लगा कोरोना संक्रमण
नहीं चेते तो लॉकडाउन की नौबत, तेजी से फैलने लगा कोरोना संक्रमण

सीतामढ़ी। जिले में जितनी तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं उसको देखते हुए एकबार फिर लॉकडाउन की स्थिति बन रही है। अगर दो-एक दिन यहीं स्थिति बनी रही तो दोबारा लॉकडाउन की नौबत आ जाएगी। ऐसी ही परिस्थितियों के मद्देनजर मधुबनी में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन लॉकडाउन लगा दिया गया था। सीतामढ़ी शहर के अंदर कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। व्यवसायियों ने अपनी दुकानें शाम पांच बजते-बजते बंद कर दी। लिहाजा मेन रोड में सन्नाटा पसर गया। जिले में कोरोना के मामले बढ़कर 170 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान एक दिन में 13 नए मामले सामने आए हैं। बॉर्डर का इलाका होने के चलते यहां खतरा और भी ज्यादा है। कोरोना वायरस की जद में आकर अभी तक तीन लोगों ने जान गंवाई है। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर लगभग 90 फीसद से अधिक है। अभी तक 121 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। 36 लोगों का इलाज जारी है। तीन व्यक्तियों की मौत हुई है। जिनमें जिले के एक व्यक्ति का पटना, दूसरे का गोपालगंज तो तीसरे का केस सीतामढ़ी से सामने आया था। इस बीच जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में सभी लोग मास्क पहनें। इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने गहरी क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा देखने में आ रहा है कि अब भी कई लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। उन्होंने इस पर सभी एसडीपीओ को अभियान चलाकर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी