जीविका दीदियों के भोजनालय में मिटी भूख-प्यास

डुमरा में मतगणना स्थल एसआइटी गोसाईपुर में निजी तौर पर जीविका दीदियों ने चाय-नाश्ता और भोजन की कमान संभाल रखी है। मतगणना के अवसर पर दीदियों की जीविका के लिए उनका भोजनालय न सिर्फ उनके लिए बल्कि चुनाव से जुड़े तमाम लोगों की भूख मिटाने के लिए भोजनालय बड़ी राहत प्रदान कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 12:30 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 12:30 AM (IST)
जीविका दीदियों के भोजनालय में मिटी भूख-प्यास
जीविका दीदियों के भोजनालय में मिटी भूख-प्यास

सीतामढ़ी । डुमरा में मतगणना स्थल एसआइटी, गोसाईपुर में निजी तौर पर जीविका दीदियों ने चाय-नाश्ता और भोजन की कमान संभाल रखी है। मतगणना के अवसर पर दीदियों की जीविका के लिए उनका भोजनालय न सिर्फ उनके लिए बल्कि, चुनाव से जुड़े तमाम लोगों की भूख मिटाने के लिए भोजनालय बड़ी राहत प्रदान कर रहा है। आम जन के लिए मतगणना केंद्र के आस पास खानपान की व्यवस्था नहीं होने से जीविका दीदियों का होटल खूब चल रहा है। पिछले दो बार से यह व्यवस्था आम जन की विशेष डिमांड पर की गई है। चाय-नाश्ता, समोसा, लिट्टी, खाना और फल वगैरह की खूब बिक्री हुई। डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि जीविका दीदियों का भोजनालय कमाल कर गया है। आम लोगों को जहां बड़ी सहुलियत मिली है वहीं उनकी जीविका के लिए कमाई का बड़ा जरिया साबित हो रहा है। अपराह्न एक बजे तक 40 हजार रुपये से अधिक की बिक्री हो चुकी थी। जिला प्रशासन ने जीविका दीदी को भोजन की कमान आठ अक्टूबर को तब सौंपी जब एक अक्टूबर को मतगणना के दौरान आम लोगों के खाने-पीने का इंतजाम नहीं होने से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उसके बाद भोजनालय चालू करने की अनुमति मिलने से जीविका दीदियों को भी रोजगार मिल गया है। भोजनालय की संचालक जीविका दीदी उषा देवी ने बताया कि डीएम साहब के आदेश पर भोजन-नाश्ता और चाय के लिए व्यवस्था की गई है। बताया कि मेनू में खाने में 60 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से चावल-राजमा है। नाश्ते में दो समोसा या दो खस्ता लिट्टी 15 रुपये, चाय पांच रुपये की दर से आम जन के लिए रखा गया है। वहीं, फल में केला तथा पानी की मिनरल वाटर बोतल की व्यवस्था भी की गई है। जीविका दीदी ने आगे बताया कि जब तक मतगणना चलेगी तब तक भोजन की व्यवस्था चलती रहेगी। पहले दिन संध्या साढ़े चार बजे तक लगभग 50 हजार रुपये की बिक्री हुई थी।

chat bot
आपका साथी