विकास की दौर में फिसड्डी बनौली पंचायत का गाछी मोहल्ला

सीतामढ़ी। प्रखंड मुख्यालय से पश्चिम महज डेढ़ किलोमीटर की दूर बनौली पंचायत के वार्ड संख्या 7 व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:20 PM (IST)
विकास की दौर में फिसड्डी बनौली पंचायत का गाछी मोहल्ला
विकास की दौर में फिसड्डी बनौली पंचायत का गाछी मोहल्ला

सीतामढ़ी। प्रखंड मुख्यालय से पश्चिम महज डेढ़ किलोमीटर की दूर बनौली पंचायत के वार्ड संख्या 7 व 9 है, जिसे गाछी मोहल्ला नाम से भी जाना जाता है। यह मोहल्ला आज भी विकास की रोशनी से दूर है। पंचायत के इस वार्ड में अधिकतर अनुसूचित जाति व जनजाति व अल्पसंख्यक परिवार के लोग हैं। इस टोला में कुल 43 परिवार है जिसकी कुल आबादी 300 में है। इस मोहल्ले के लोग मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। इस क्षेत्र में आवागमन के लिए पक्की सड़क नहीं है। ज्यादातर परिवारों का फूस का घर है। लोगों के घरों में अबतक नल जल का पानी क्या पाईप भी नहीं पहुंच पाया है। बदहाल सड़क से आवागमन में परेशानी को देखते हुए मोहल्ले के लोगों ने एक जनप्रतिनिधि के सहयोग से ह्यूम पाइप खरीद कर सड़क पर आवागमन सुलभ कराया। इससे मोहल्ले में छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना सुगम हुआ है। स्थानीय निवासी सुशील पासवान ने बताया कि एनएच 104 से इस मुहल्ले तक पक्की सड़क (मिट्टी सोलिग) दो वर्ष पूर्व में स्वीकृति हो चुका गया था। बावजूद सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। सुखाड़ी रंगरेज ने कहा कि हमारे मोहल्ले पर ना किसी जनप्रतिनिधी का ध्यान है और ना किसी पदाधिकारी का। इन लोगों का थोड़ा भी ध्यान पड़ता तो हम लोगों के घर में भी नल जल का पानी मिल गया होता। स्थानीय लोगों ने कहा कि पूरे मोहल्ले में 4 स्ट्रीट लाइट लगाया गया था, जिसमें से मात्र 1 जलती है बाकी 3 महीनों से बंद पड़ा है। पूरे मोहल्ले में शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि मात्र 4 परिवार को मिला है। रामएकवाल पासवान ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार आग्रह कर चुके हैं, बावजूद अब तक पोलिग नहीं कराया गया है, जिस वजह से बांस के खंभे के सहारे बिजली की सप्लाई हो रही है।

chat bot
आपका साथी