कोरोना के खिलाफ जंग में बेटे-बेटियों संग उतरीं साधना, संक्रमण से बचाव को जागरूकता

सीतामढ़ी। कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा द्वारा चलाए जा रहे बनो मास्क फोर्स का हिस्सा खत्म करो कोरोना का किस्सा कैंपेन में कारगिल चौक की निवासी साधना श्रीवास्तव का पूरा परिवार उतर गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:17 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 12:17 AM (IST)
कोरोना के खिलाफ जंग में बेटे-बेटियों संग उतरीं साधना, संक्रमण से बचाव को जागरूकता
कोरोना के खिलाफ जंग में बेटे-बेटियों संग उतरीं साधना, संक्रमण से बचाव को जागरूकता

सीतामढ़ी। कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा द्वारा चलाए जा रहे 'बनो मास्क फोर्स का हिस्सा खत्म करो कोरोना का किस्सा' कैंपेन में कारगिल चौक की निवासी साधना श्रीवास्तव का पूरा परिवार उतर गया है। उनके बेटे व बेटियां भी इस कैंपेन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। साधना श्रीवास्तव की बेटी 12वीं की छात्रा काजल व सोनाक्षी श्रीवास्तव, बेटा बीकॉम के छात्र अमन श्रीवास्तव के अलावा पड़ोस में रहने वाली चौथी कक्षा की छात्रा आकृति व पांचवी की छात्रा अनिका श्रीवास्तव भी लोगों को मास्क पहनने व शारीरिक दूरी के पालन के लिए जागरूक कर रही हैं। साधना पढ़ी-लिखी हैं और घर-परिवार संभालती हैं। कोरोना काल में वह अपने बच्चों के साथ मिलकर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। साधन और उनके बच्चों का कहना है कि डीएम मैडम की प्रेरणा से उन्हें जागरूकता की सीख मिली। उनके बच्चों का कहना है कि घर आए मेहमानों को उपहार स्वरूप मास्क भेंट करते हैं। उन्हें मास्क लगाने को प्रेरित करते हैं। बाजार जाने पर चॉकलेट के साथ मास्क खरीदवाना नहीं भुलते। मास्क दूसरों को भेंट करने के लिए घर में मास्क का स्टॉक रखते हैं।

chat bot
आपका साथी