संस्था ने बाढ़ प्रभावितों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण

बथनाहा प्रखंड के हरपुर भलहा पंचायत के भलही गांव निवासी डॉ. बैजू प्रसाद के आवासीय परिसर में हॉप फाउंडेशन के बैनर तले समाज कल्याण सेवा संस्थान द्वारा समाज के लाचार 165 बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:59 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 12:59 AM (IST)
संस्था ने बाढ़ प्रभावितों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण
संस्था ने बाढ़ प्रभावितों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण

सीतामढ़ी। बथनाहा प्रखंड के हरपुर भलहा पंचायत के भलही गांव निवासी डॉ. बैजू प्रसाद के आवासीय परिसर में हॉप फाउंडेशन के बैनर तले समाज कल्याण सेवा संस्थान द्वारा समाज के लाचार 165 बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष मसीहुजमा उर्फ फूल बाबू ने बताया कि राहत सामग्री में पांच किलो चावल, दो किलो आलू ,एक किलो दाल,एक किलो प्याज,एक किलो सोयाबीन ,आधा किलो सरसो तेल,व आधा किलो नमक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य है समाज के दबे कुचले परिवार के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, छात्राओं को सिलाई ,कटाई का प्रशिक्षण दिलाकर हुनरमंद बनाना एवं सामाजिक कार्यो में सहयोग कर पंचायत को आदर्श पंचायत घोषित कराना है। मौके पर संस्था के संस्थापक ई.सुनील कुमार, सचिव उजाले, कोषाध्यक्ष रामदयाल मास्टर के अलावा पंचायत के कई ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी