सोलह श्रृंगार में पहले चांद फिर पति का दीदार, मांगा अखंड सुहाग

करवा चौथ पर हाथों में पूजा की थाली आई रात सुहागों वाली ओ चांद को देखूं हाथ मैं जोड़ूं करवा चौथ का व्रत मैं तोड़ूं तेरे हाथ से पीकर पानी दासी से बन जाऊं रानी आज की रात जो मांगे कोई वो पा जाए रे..जैसे गाने खूब बजे! करवाचौथ पर सुहागिनों ने सोलह श्रृंगार किया और पति की दीर्घायु के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:02 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:02 AM (IST)
सोलह श्रृंगार में पहले चांद फिर पति का दीदार, मांगा अखंड सुहाग
सोलह श्रृंगार में पहले चांद फिर पति का दीदार, मांगा अखंड सुहाग

सीतामढ़ी । करवा चौथ पर हाथों में पूजा की थाली, आई रात सुहागों वाली ओ चांद को देखूं, हाथ मैं जोड़ूं, करवा चौथ का व्रत मैं तोड़ूं, तेरे हाथ से पीकर पानी, दासी से बन जाऊं रानी, आज की रात जो मांगे कोई वो पा जाए रे..जैसे गाने खूब बजे! करवाचौथ पर सुहागिनों ने सोलह श्रृंगार किया और पति की दीर्घायु के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखा। मंदिरों और घरों में सामूहिक पूजन किया और करवाचौथ की कथा सुनी। रात को चलनी से चांद का दीदार करने के बाद पति की सूरत देखी। पति के हाथों फिर जल ग्रहण कर व्रत संपन्न किया। सोलह श्रृंगार करके महिलाएं अप्सरा सरीखे दिख रही थीं। उन्होंने चांद को अ‌र्घ्य देने के बाद पति के हाथ से भोजन करके व्रत पूरा किया। शहर के जयप्रकाश पथ की रहने वाली नेचुरोपैथी डाक्टर सुधा आनंद ने कहा कि चलनी में दीपक रख अपने पति के चेहरे को देखा और चौथ माता से अपने अखंड सुहाग की कामना की। अपने पति के हाथ से पानी पीने और मिठाई से व्रत का पारण करने की रस्म निभाई। कैलाशपुरी वार्ड 9 की जागृति कुमारी ने कहा कि अपनी मांग सुहागन हो, संग हमेशा साजन हो यहीं कामना की। अर्चना कुमारी पति कुश कुमार, कैलाशपुरी वार्ड 9 डुमरा ने कहा कि मैंने पिया से वचन है लिया जन्मो जनम तक साथ रहेंगे सुख हो या दु:ख हो मिलकर सहेंगे। खास बातें:-

-मंदिरों और घरों में सामूहिक पूजन कर करवाचौथ की कथा सुनी

-रात को चलनी से चांद का दीदार कर पति की देखी सूरत और पति के हाथों जल ग्रहण कर तोड़ा व्रत

जासं,

chat bot
आपका साथी