मास्क चेकिग में एक दर्जन से अधिक लोगों से वसूला गया जुर्माना

सीतामढ़ी । पुपरी अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके में जहां कोरोना संक्रमण बेकाबू होता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:59 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:59 AM (IST)
मास्क चेकिग में एक दर्जन से अधिक लोगों से वसूला गया जुर्माना
मास्क चेकिग में एक दर्जन से अधिक लोगों से वसूला गया जुर्माना

सीतामढ़ी । पुपरी अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके में जहां कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। वही, दूसरी तरफ सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों की लापरवाही जग जाहिर है। ऐसे में पुलिस को ओर से सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है। बुधवार को एएसपी प्रमोद कुमार यादव खुद सड़क पर उतरे और शहर में सघन मास्क चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच लोग कोविड नियमों की सही तरीके से पालना नहीं करते पाए गए। उन्होंने बिना मास्क के पकड़े गए एक दर्जन से अधिक दुकानदारों से लेकर राहगीरों से जुर्माना वसूल किया। साथ ही दुकानदारों को खुद और ग्राहकों को मास्क पहनने की चेतावनी दी। कहा कि आगे से और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब हर रोज कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में बिना मास्क के लोग दूसरों की जिदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। एएसपी ने अभियान के क्रम में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। कहा कि मास्क के अलावा शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करना है। इसके अलावा दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया कि शाम 6 बजे के बाद खुद दुकानों को बंद कर लें। बताया कि रात में 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लागू नाइट क‌र्फ्यू की स्थिति रहेगी। सरकार द्वारा जारी कोविड संबंधित दिशा निर्देशों को कई बार लोगों को सूचित किया गया है और लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि सभी लोग मास्क पहने जिससे कि इस भयावह महामारी से बचने में सफलता मिल सके।

कोविड के नोडल अफसर बने भासा के सचिव : बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) की सीतामढ़ी इकाई का सचिव सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मुकेश कुमार को मनोनीत किया गया है। उन्होंने खुद यह जानकारी दी। बताया कि डॉ. कामेश्वर प्रसाद की सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. कुमार जिला कोविड अस्पताल, शांति नगर, डुमरा के नोडल अफसर भी हैं। उनके सचिव मनोनीत होने पर सिविल सर्जन डॉ. आरसीएस वर्मा, एनसीडीओ डॉ. सुनील कुमार सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डुमरा डॉ. धनंजय कुमार, बेलसंड के डॉ. हेमंत कुमार, डीआईओ डॉ. एके झा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. पियूष राज, डॉ. आरके सिंह, डॉ. एसके पाठक ने प्रसन्न्ता जाहिर करते हुए बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी