इंदौर शहर की तर्ज पर विकसित होगा सीतामढ़ी शहर

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी शहर का आगामी 20 वर्षों तक का मास्टर प्लान तैयार करने को लेकर नगर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:28 PM (IST)
इंदौर शहर की तर्ज पर विकसित होगा सीतामढ़ी शहर
इंदौर शहर की तर्ज पर विकसित होगा सीतामढ़ी शहर

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी शहर का आगामी 20 वर्षों तक का मास्टर प्लान तैयार करने को लेकर नगर पंचायत डुमरा के सभाकक्ष में शनिवार को बैठक हुई। सीतामढ़ी के शहरी क्षेत्रों तथा इसके निकटवर्ती शहरी क्षमता वाले ग्रामीण क्षेत्रो का मास्टर प्लान आगामी बीस वर्षों की अवधि के लिए, प्रेक्षित आबादी को ध्यान में रखते हुए विस्तार से चर्चा की गई। शहर में कम से कम तीन बाइपास रोड का निर्माण, घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सड़क के साथ-साथ नाला का निर्माण, आम लोगों में कचरा प्रबंधन की जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराया गया। बैठक में स्थानीय सांसद सुनील कुमार पिटू के प्रस्ताव पर आम सहमति बनी कि जिला प्रशासन की ओर से इंदौर शहर का अध्ययन करने के लिए एक दल बनाकर भेजा जाए। जिसके अनुरूप सीतामढ़ी शहर का भी विकास किया जाए। बैठक में क्षेत्र के सीमांकन में शहरी क्षेत्रों के अतिरिक्त निकटवर्ती शहर वैसे ग्रामीण क्षेत्र जो शहरीकरण की क्षमता रखते हैं कि ऐतिहासिक पर्यटन एवं धार्मिक महत्व के क्षेत्रों को शामिल करने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में लखनदेई नदी के सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों को मिथिला पेंटिग से सजाया जाएगा। कहा कि मिनी अर्बन हाट का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा डुमरा के शंकर चौक से जिला पदाधिकारी कार्यालय तक अतिक्रमण हटाने ,रोड पर आयरन फ्रेम फेसिग की व्यवस्था, चौक चौराहों पर अवस्थित मूर्तियों का सौंदर्यकरण के लिए लाइटिग की व्यवस्था, वेंडिग जोन का निर्माण, सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के सामने अवस्थित मां सीता की जन्म की झांकी को साफ सुथरा कराने एवं उसे और बेहतर बनाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, सीतामढ़ी को दिया गया। सीतामढ़ी के विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार, रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद, बथनाहा विधायक अनिल राम, बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के अलावा आफताब अंजुम, देवेंद्र पासवान, रीगा प्रखंड के सिरौली पंचायत की मुखिया करुणा कंचन सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मास्टर प्लान को लेकर सुझाव दिए।

chat bot
आपका साथी