राजनीतिक हैसियत बढ़ानी है तो लव-कुश समाज को होना होगा एकजुट

सीतामढ़ी। लव-कुश एकता मंच के संयोजक सह कुर्मी चेतना महारैली के प्रणेता पूर्व विधायक सतीश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 11:45 PM (IST)
राजनीतिक हैसियत बढ़ानी है तो लव-कुश समाज को होना होगा एकजुट
राजनीतिक हैसियत बढ़ानी है तो लव-कुश समाज को होना होगा एकजुट

सीतामढ़ी। लव-कुश एकता मंच के संयोजक सह कुर्मी चेतना महारैली के प्रणेता पूर्व विधायक सतीश कुमार ने कहा कि लव-कुश एकता एवं सक्रियता की बुनियाद पर बनी पिछले 15-16 वर्षों से चली आ रही सरकार व सरकार के नेतृत्वकर्ता को लगता है कि अपने पुरखों के विचारों से भटक गए हैं। सत्ता के शीर्ष पर रहते हुए भी आज लव-कुश समाज की राजनीतिक हैसियत घटी है। राजनीतिक हैसियत बढ़ानी है तो लव-कुश समाज को एकजुट होना पड़ेगा। पूर्व विधायक रविवार को शहर के प्रकाश कॉलोनी में प्रो. अजय कुमार के आवास पर बैठक को संबोधित कर रहे थे। पूर्व विधायक ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनाव में किसी दल ने एक, किसी ने दो किसी ने कुछ और किसी दल ने एक सीट भी लव-कुश समाज को नहीं दी। यही कारण है कि सत्ता पर काबिज लव-कुश समाज का चुनाव में सिर्फ संख्या बल ही नहीं घटा बल्कि, राजनीतिक हैसियत भी कम गई। समाजवादियों की सरकार बनी लेकिन, इस सरकार ने जातीय दीवार खड़ी कर नफरत पैदा करने का काम किया। तब लव-कुश एकता मंच बनाया। परिणाम स्वरूप बिहार में परिवर्तन हुआ। 28 फरवरी को पटना में लव-कुश एकता कार्यकर्ता बैठक करेंगे। जिसमें विभिन्न जिलों से 25 हजार कार्यकर्ता जुटेंगे। अक्टूबर में गांधी मैदान में ऐतिहासिक रैली कर अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। पूर्व विधायक प्रदीप कुमार ने कहा कि जब-जब समाज में विसंगतियां आई हैं और अत्याचार बढ़े हैं हमारे पुरखों ने नेतृत्व किया है। दांगी क्षत्रिय संघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र दांगी ने कहा कि लव-कुश एकता का आगाज हो चुका है। अक्टूबर माह के सम्मेलन की तैयारी के लिए बिहार के सभी जिले में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अध्यक्षता कर रहे प्रो. कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी व शिवहर जिला से लव-कुश समाज का एक बड़ा तबका पटना बैठक में शामिल होगा। मौके पर जितेंद्र कुशवाहा, आमोद कुशवाहा, नितेश कुमार, आदित्य पटेल, कल्याण पटेल, प्रो.राज कुमार, ईश्वरचंद्र पटेल, विजय कुमार, नवीन पटेल, इंदल बाबू व इंदल भाई पटेल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी