पर्यटन मंत्री के साथ 11 जनप्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन आज

सीतामढ़ी। जगतजननी मां जानकी की प्राक्टय स्थली पुनौराधाम में राज्य के पर्यटन मंत्री जीवेश कुमार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 11:25 PM (IST)
पर्यटन मंत्री के साथ 11 जनप्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन आज
पर्यटन मंत्री के साथ 11 जनप्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन आज

सीतामढ़ी। जगतजननी मां जानकी की प्राक्टय स्थली पुनौराधाम में राज्य के पर्यटन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा के साथ इस पुण्य भूमि के विकास सहयोग करने वाले 11 जनप्रतिनिधियों का 24 जनवरी को नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। सीतामढ़ी संस्कृति मंच के तत्वावधान में आयोजित इस अभिनंदन समारोह का उद्देश्य इस पवित्रतम धरती को देश और दुनिया के मानचित्र पर स्थापित करना है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म भूमि की तरह उनकी भार्या और शक्ति सीता की इस प्राक्टय स्थली को भी प्रतिष्ठित करने के उद्देश्य से आयोजित इस अभिनंदन समारोह में इसके सम्यक् विकास का संकल्प लिया जाएगा। इसकी तैयारी की समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजक मंडल के प्रमुख सदस्य पत्रकार राम शंकर शास्त्री की अध्यक्षता में उनके आदर्शनगर स्थित आवास पर हुई। कार्यक्रम के संयोजक और सीतामढी संस्कृति मंच के प्रमुख विमल कुमार परिमल ने बताया कि पर्यटन मंत्री के साथ सांसद सुनील कुमार पिन्टू, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य संत श्री शुकदेव दास जी महाराज तथा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल, पूर्व सांसद प्रभात झा, विधान पार्षद देवेशचन्द्र ठाकुर तथा डॉ.संजय कुमार सिंह के अलावा स्थानीय विधायक डॉ.मिथिलेश कुमार, रून्नीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा, बेगूसराय विधायक कुन्दन तथा पूर्व जिला अधिकारी व जानकी जन्मोत्सव पर दो दिवसीय सीतामढ़ी महोत्सव शुरू करने वाले अवकाश प्राप्त आईएएस अधिकारी विजय कुमार का नागरिक अभिनंदन होगा। पर्यटन मंत्री मिश्रा पुण्डरीक ऋषि क्षेत्र चल रहे पुण्डरिक तालाब के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण भी करेंगे। बैठक में विमल कुमार परिमल, दिनेश चंद्र द्विवेदी, धनुषधारी सिंह, राम विनय कुशवाहा, राम छबिला चौधरी व रंजन कुमार आदि आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी