दीपावली-छठ के पहले नहीं हुआ बकाया भुगतान तो किसान करेंगे घेराव

सीतामढ़ी। दीपावली तथा छठ पर्व के पूर्व सीतामढ़ी व शिवहर जिले 40 हजार किसानों के गन्ना मूल्य के बकाये 120 करोड़ रुपये ब्याज सहित भुगतान तथा लीमिट वाले 12 हजार किसानों के खाते एनपीए होने से बचाने के लिए रीगा चीनी मिल प्रबंधन ठोस कार्रवाई करे अन्यथा छठ पर्व के बाद चीनी मिल व उसके अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 12:27 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:13 AM (IST)
दीपावली-छठ के पहले नहीं हुआ बकाया भुगतान तो किसान करेंगे घेराव
दीपावली-छठ के पहले नहीं हुआ बकाया भुगतान तो किसान करेंगे घेराव

सीतामढ़ी। दीपावली तथा छठ पर्व के पूर्व सीतामढ़ी व शिवहर जिले 40 हजार किसानों के गन्ना मूल्य के बकाये 120 करोड़ रुपये ब्याज सहित भुगतान तथा लीमिट वाले 12 हजार किसानों के खाते एनपीए होने से बचाने के लिए रीगा चीनी मिल प्रबंधन ठोस कार्रवाई करे अन्यथा छठ पर्व के बाद चीनी मिल व उसके अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। साथ ही किसान गन्ने की नई खेती नहीं करेंगे। किसान भवन रीगा में मंगलवार को अध्यक्ष पारसनाथ सिंह की अध्यक्षता मे संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, रीगा की बैठक यह निर्णय लिया गया। चीनी बिक्री की राशि से किसानों को दी जा रही 85 फीसद राशि को घटाकर 70 फीसद किए जाने के सरकारी आदेश को किसानों के साथ धोखा बताया गया। पूर्व की तरह चीनी तथा डिस्टीलियरी से प्राप्त राशि की 85 फीसद किसानों के खाते में भेजने का आदेश देने की मांग सरकार से की गई। किसानों को घाटे की खेती से उबारने तथा उनका जीवन बचाने के लिए गन्ना के बढ़ते उत्पादन लागत की समीक्षा कर नए पेराई सत्र के लिए राज्य सरकार से गन्ना का परामर्शी मूल्य 600 रुपये क्विटल तय करने तथा मिलवालों से न दिला सकने की स्थिति में शेष राशि का भुगतान सरकार से करने की मांग की गई। इसके अलावा बाढ़ राहत से वंचित सभी किसान मजदूरों को राहत राशि व धान-गन्ना क्षति अनुदान के भुगतान की मांग के साथ समय पर निश्शुल्क रबी बीज तथा उर्वरक की आपूर्ति की मांग की गई। बैठक को मोर्चा के संरक्षक डॉ. आनंद किशोर, महासचिव आफताब अंजुम, ओमप्रकाश कुशवाहा, शशिधर शर्मा, मेजरगंज के पूर्व उप प्रमुख संजीव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह, सर्वजीत यादव, कुलदीप यादव, चन्देश्वर चौधरी, कौशल किशोर सिंह, रामजनम गिरी, हंसराज दास, गुलाब बाबू सिंह, रामप्रताप सिंह, रमेश प्रसाद गुप्ता, मदन कुशवाहा, विनय कुशवाहा, पलटन महतो, राकेश कुमार सिंह, सत्येन्द्र नारायण सिंह, रामाशंकर सिंह आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी