ज्वलंत समस्याओं को ले किसानों को करना होगा आंदोलन तेज

संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा सीतामढ़ी के 18 वें स्थापना दिवस पर पहली सितंबर को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारी को लेकर रविवार को खादी भंडार प्रांगण में मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामतपन ¨सह की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Aug 2018 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 11:36 PM (IST)
ज्वलंत समस्याओं को ले किसानों को करना होगा आंदोलन तेज
ज्वलंत समस्याओं को ले किसानों को करना होगा आंदोलन तेज

सीतामढ़ी। संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा सीतामढ़ी के 18 वें स्थापना दिवस पर पहली सितंबर को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारी को लेकर रविवार को खादी भंडार प्रांगण में मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामतपन ¨सह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम तथा स्वराज इंडिया व जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. सोमनाथ त्रिपाठी के आगमन पर किसानों से अधिक से अधिक संख्या में जुटने की अपील की गई। वक्ताओं ने किसान आंदोलन की राष्ट्रीय मांग खेती के संपूर्ण लागत पर ड्योढ़ा दाम तथा किसानों के सभी प्रकार के ऋण से मुक्ति का पूर्ण समर्थन करते हुए मनरेगा को किसानों की खेती से जोड़ने, नए सत्र में लागत 600 रुपये क्वि. पर गन्ना का ड्योढा मूल्य तय करने के साथ गन्ना मूल्य के बकाये का भुगतान कराने, उतर बिहार की नदियों का जल प्रबंधन, कृषि उत्पादों की खरीद के लिए बिहार में मंडी की व्यवस्था सहित अन्य सवालों पर सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की। सम्मेलन की सफलता के लिए संपर्क अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। किसानों से जाति तथा दलों से उपर उठकर अपने खेत-पेट के सवाल पर समय -समय पर संघर्ष तेज करने की अपील की गई। बैठक को मोर्चा के संरक्षक डॉ. आनंद किशोर, उपाध्यक्ष चन्देश्वर नारायण ¨सह, जय किसान आंदोलन के मुकेश कुमार मिश्र, मोर्चा के वरिष्ठ नेता पंकज कुमार ¨सह सह संयोजक आफताब अंजुम, किसान सभा के केदार शर्मा, सर्वोदय मंडल के जिला मंत्री हरिनारायण ¨सह, नंदकिशोर मंडल, संजय कुमार, लालबाबू मिश्र, डा. अनवर हुसैन, स्वराज इडिया के अध्यक्ष अरुण कुमार ¨सह, मो. ग्यासुद्दीन, शशिधर शर्मा, अशोक निराला, डॉ. कमलेश्वर, विनोद व खुर्शीद आलम सहित अन्य ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी