दिसंबर में शिक्षा सेवकों को मिलने वाली सुविधाएं होंगी लागू

डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर बिहार राज्य संविदाकर्मी शिक्षा सेवक संघ की जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष रघुनंदन बैठा की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 11:52 PM (IST)
दिसंबर में शिक्षा सेवकों को मिलने वाली सुविधाएं होंगी लागू
दिसंबर में शिक्षा सेवकों को मिलने वाली सुविधाएं होंगी लागू

सीतामढ़ी। डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर बिहार राज्य संविदाकर्मी शिक्षा सेवक संघ की जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष रघुनंदन बैठा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्थानीय विधायक सुनिल कुमार कुशवाहा ने कहा कि शीतकालीन सत्र में हुए शिक्षा सेवकों की मांग को विधान सभा के पटल पर रखेंगे। शिक्षा सेवकों के बेहतर भविष्य के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। जिलाध्यक्ष बैठा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षा सेवकों के बेहतर भविष्य के लिए वे निरंतर कार्य कर रहे हैं। विभागीय सूचना के अनुसार, दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक शिक्षा सेवकों को मिलने वाली सभी सुविधाएं लागू कर दी जाएगी। जिला में पड़े टीएलएम की राशि का भुगतान को लेकर भी बात हुई है। शिक्षा सेवकों का और बेहतर भविष्य हो इसके लिए स्थानीय विधायक की ओर से विधान सभा में आवाज उठाने का आश्वासन दिया गया है, जो सराहनीय है। बैठक में संघ के सदस्यों ने शिक्षा सेवकों के शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से किए जा रहे शोषण पर खेद प्रकट करते हुए इसकी घोर निदा की। वहीं, सभी शिक्षा सेवकों से प्रखंड से लेकर राज्य तक अपनी एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया गया। बैठक में दो मिनट मौन रखकर मृत शिक्षा सेवक के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। मौके पर प्रखंड व जिला के सभी सदस्यों के साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार बैठा, जिला उपाध्यक्ष समोद कुमार, चंदन कुमार सिंह, मनोज कुमार, जयकिशोर चौधरी, त्रिभुवन मांझी, उपेंद्र बैठा सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी