चुनाव में गुमराह करने वालों का डटकर करें मुकाबला: टुन्ना

रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना ने कहा कि चुनाव में जनता को गुमराह करने के लिए कुछ बहरुपिये घूम रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 01:07 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 01:07 AM (IST)
चुनाव में गुमराह करने वालों का डटकर करें मुकाबला: टुन्ना
चुनाव में गुमराह करने वालों का डटकर करें मुकाबला: टुन्ना

सीतामढ़ी। रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना ने कहा कि चुनाव में जनता को गुमराह करने के लिए कुछ बहरुपिये घूम रहे हैं। वैसे बहुरुपियों को चिह्नित कर डटकर मुकाबला करने की जरूरत है। क्षेत्र की जनता ने जाति-धर्म तथा दलगत भावना से उपर उठकर जो आशीर्वाद दिया उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास किया हूं। गन्ना किसानों की समस्या को लेकर मिल प्रबंधन, विभागीय मंत्री, विधान सभा तथा मुख्यमंत्री तक आवाज बुलंद किया। सड़क से सदन तक रीगा की आवाज बनकर धरना-प्रदर्शन, आमरण अनशन किया। पुलिस से लाठियां खाई। सिर फटा, खून बहाया और आज भी क्षेत्र की जनता के लिए संघर्षरत हूं। वे बुधवार को अपने आवासीय कार्यालय परिसर में सुप्पी प्रखंड के समर्थकों की संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता रीगा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंभू शंकर भोला व संचालन सेवादल प्रदेश महासचिव डॉ.राजीव कुमार काजू ने किया। कहा कि पांच वर्षों के कार्यकाल में मैंने विधायक और आम जनता की दूरी को खत्म किया। किसी भी समय कोई भी व्यक्ति विधायक से मिल सकता है। संवाद कर सकता है। 99 फीसद पंचायत में सड़कों का जाल बिछाया। शिक्षा व्यवस्था को सु²ढ़ करने के लिए विद्यालयों में बेंच-डेस्क, खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता और आपदा-विपदा की घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता की। कहा कि चुनाव के समय कुछ बहुरुपिये जो पांच साल तक नजर नहीं आए। वे जनता को गुमराह करने तथा हिदू-मुस्लिम एकता को तोड़ने का प्रयास करेंगे। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। मौके पर सुप्पी प्रखंड राजद अध्यक्ष नागेंद्र यादव, युवा इंका अध्यक्ष गोलू, मदन साह, माखन पासवान, मुखिया प्रमोद राम, नीलेश कुमार सिंह, शिक्षक देवेंद्र, रामविनोद सिंह, श्यामचंद्र महतो, किशोरी कापड़, अनिल पासवान, जमा साहब, उपेंद्र राम, केदार यादव, उदयशंकर पासवान, शिवपूजन महतो व दिनेश राम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी