वाहन की ठोकर से वैक्सीन लेने जा रही बुजुर्ग महिला की मौत

रुन्नीसैदपुर में कोविड टीका लगवाने जा रही बुजुर्ग महिला की कुचलकर मौत हो गई। रुन्नीसैदपुर-पुपरी पथ पर मेहसौल गांव के समीप सोमवार सुबह यह हादसा हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:40 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:40 AM (IST)
वाहन की ठोकर से वैक्सीन लेने जा रही बुजुर्ग महिला की मौत
वाहन की ठोकर से वैक्सीन लेने जा रही बुजुर्ग महिला की मौत

सीतामढ़ी । रुन्नीसैदपुर में कोविड टीका लगवाने जा रही बुजुर्ग महिला की कुचलकर मौत हो गई। रुन्नीसैदपुर-पुपरी पथ पर मेहसौल गांव के समीप सोमवार सुबह यह हादसा हुआ। जान की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने के लिए घर से निकली महिला की इस तरह से मौत की सूचना से इलाके में मातम पसर गया। इस सड़क हादसे में जख्मी एक अन्य बाइक सवार का इलाज निजी क्लीनिक में जारी है। मृतका शांति देवी (65) थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव के वार्ड संख्या -08 निवासी चेतन सिंह की पत्नी थी। वह पति के साथ टीका लगवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुन्नीसैदपुर के लिए एक ऑटो में सवार हुई थी। महज कुछ समय बाद ही उसे यह अहसास हुआ कि वह अपना आधार कार्ड घर पर छोड़ आई है। बुजुर्ग दंपती ने ऑटो रुकवाई तथा घर वापसी के लिए ज्योही सड़क पर पहुंचे, महिला एक चार पहिए वाहन की चपेट में आ गई। नतीजतन, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रुन्नीसैदपुर की ओर से तेजी से आ रही एक अज्ञात चार पहिए वाहन की सीधी टक्कर विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से हो गई। इस हादसे के बाद पूरी तरह से असंतुलित चार पहिया वाहन सड़क के दायें किनारे उक्त महिला को अपने चपेट में ले लिया। जख्मी बाइक सवार रीतेश कुमार नानपुर थानाक्षेत्र के चौपाड़ गांव निवासी राम बाबू राय का पुत्र है। उसका इलाज महुआ गाछी चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में जारी है। मृतका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी