शिक्षा विभाग की कुव्यवस्था से शिक्षक आत्महत्या करने पर विवश

जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद बिहारी मंडल जिला सचिव दिलीप कुमार शाही ने संयुक्त बयान जारी कर डुमरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लपटी टोल बरियारपुर के पंचायत शिक्षक संजीव कुमार द्वारा शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण वर्षों से लंबित बकाए वेतन के लिए आत्महत्या के प्रयास पर दुख व्यक्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 12:51 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:07 AM (IST)
शिक्षा विभाग की कुव्यवस्था से शिक्षक आत्महत्या करने पर विवश
शिक्षा विभाग की कुव्यवस्था से शिक्षक आत्महत्या करने पर विवश

सीतामढ़ी। जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद बिहारी मंडल, जिला सचिव दिलीप कुमार शाही ने संयुक्त बयान जारी कर डुमरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लपटी टोल, बरियारपुर के पंचायत शिक्षक संजीव कुमार द्वारा शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण वर्षों से लंबित बकाए वेतन के लिए आत्महत्या के प्रयास पर दुख व्यक्त किया है। कहा कि शिक्षा विभाग में दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार में वृद्धि हो रही है। बिचौलियों का बोलबाला है। शिक्षकों के सेवा संबंधी कार्य, मातृत्व अवकाश, रुग्णावकाश, सेवानिवृत्ति उत्पादन, एरियर का भुगतान, वेतन निर्धारण आदि के मुद्दे पर अक्सर, शिक्षकों, कर्मियों, एवं पदाधिकारियों के बीच नोकझोंक होती रहती है। इन सारे कार्यों में विलंब होने के कारण शिक्षक हताश होकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं। नेता द्वय ने जिला पदाधिकारी से विगत 5 वर्षों से शिक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितता की जांच एसआईटी गठन कर, कराने की मांग की है। ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो सके।

chat bot
आपका साथी