रीगा में आग लगने से दवा दुकान राख

सीतामढ़ी। रीगा थाना क्षेत्र के मझौरा चौक पर सोमवार की रात अचानक लगी आग में एक दवा की दुकान जल कर राख हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 01:25 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:14 AM (IST)
रीगा में आग लगने से दवा दुकान राख
रीगा में आग लगने से दवा दुकान राख

सीतामढ़ी। रीगा थाना क्षेत्र के मझौरा चौक पर सोमवार की रात अचानक लगी आग में एक दवा की दुकान जल कर राख हो गई। अगलगी की इस घटना में दवा, फर्नीचर और नगदी समेत लाखों की संपत्ति जल गई। घटना का कारण बिजली का शॉट सर्किट बताया गया है। हालांकि दवा दुकानदार संतोष पूर्वे ने दुश्मनी के चलते पेट्रोल छिड़क दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार रीगा थाना क्षेत्र के खैरबा गांव निवासी संतोष पूर्वे की मझौरा चौक पर दवा की दुकान हैं। अन्य दिनों की तरह सोमवार की रात वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। अहले सुबह दुकान से निकल रही आग की लपटे देख लोगों ने इसकी जानकारी दुकानदार संतोष पूर्वे को दी। वहीं लोगों ने सामूहिक रूप से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। तब तक सब कुछ जल कर राख में बदल चुका था। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अगर असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान में आग लगाई होगी तो किसी भी कीमत पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी