अपने अंदाज में नगर निगम को संवारेंगे डीएम, पहली ही बैठक में विकास का ब्लू प्रिट तैयार

सीतामढ़ी। नगर निगम का चुनाव होने तक जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव इस स्वायत संस्था के भी फुल चार्ज में रहेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:37 PM (IST)
अपने अंदाज में नगर निगम को संवारेंगे डीएम, पहली ही बैठक में विकास का ब्लू प्रिट तैयार
अपने अंदाज में नगर निगम को संवारेंगे डीएम, पहली ही बैठक में विकास का ब्लू प्रिट तैयार

सीतामढ़ी। नगर निगम का चुनाव होने तक जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव इस स्वायत संस्था के भी फुल चार्ज में रहेंगे। यानी सर्वेसर्वा होंगे। निगम के आयुक्त उनके कार्यपालक पदाधिकारी के तौर पर कार्य करेंगे। निगम का चार्ज मिलने के बाद शनिवार को पहली बार जिलाधिकारी निगम कार्यालय पहुंचे और विधिवत उन्होंने कार्यभार संभाल लिया। अफसरों के साथ तमाम कर्मियों की बैठक रखी गई थी जिसमें डीएम ने अपने काम के अंदाज व तेवर से सबको अवगत कराया। पहली ही बैठक में उन्होंने निगम क्षेत्र के विकास का खाका भी खींच डाला। पूरा ब्लू प्रिट तैयार हो गया है। अब एक-एक कर सारे कार्य किए जाएंगे। निगम क्षेत्र में पुलिसिया इंतजामों पर रणनीति के लिए डीएम के साथ इस बैठक में एसपी हर किशोर राय भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने शहर में पार्क, चिल्ड्रन पार्क और उसका सौंदर्यीकरण, रखरखाव एवं विकास, वाहन पार्किंग, यातायात, साफ-सफाई, बिल्डिग बायलॉज, रैन बसेरा, ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था, नन वेंडिग •ाोन आदि कई विषयों पर व्यापक समीक्षा की। उसके बाद जरूरी निर्देश भी तत्काल दे दिए। पार्क के सौंदर्यीकरण, रखरखाव एव विकास की जवाबदेही वन प्रमंडल सीतामढ़ी को उन्होंने दी। जानकी उद्यान की जवाबदेही नगर निगम को दी गई। शंकर चौक से कुमार चौक तक खाली सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाकर उसका सौंदर्यीकरण कराने का उन्होंने आदेश दिया। नगर निकायों में बिल्डिग बायलॉज का सख्ती से अनुपालन करवाने का भी निर्देश उन्होंने दिए। मेहसौल चौक, किरण चौक, महंत शाह चौक सहित महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर जाम की समस्या से निपटने हेतु एसपी को उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में डीडीसी विनय कुमार, एसडीओ राकेश कुमार, एसडीओ नवीन कुमार, एसडीपीओ रमाकांत उपध्याय, डीपीआरओ परिमल कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत कुंदन कुमार, सिटी मैनेजर कल्पना कुमारी आदि उपस्थित थे। चौक पर ठेला लगाने पर भी जुर्माना, फुटपाथी दुकानें शिफ्ट होंगी

मेहसौल चौक, किरण चौक, महंत साह चौक सहित महत्वपूर्ण चौक-चौराहा जाम की समस्या से जूझते रहते हैं। इसको लेकर पुलिस अधिकारियों एवं नगर निगम के अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया कि प्रतिदिन सभी स्थानों पर संयुक्त रूप से अभियान चलाएं और यातायात के नियमों का उलंघन करनेवालों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूलें। उन सभी जगहों पर सड़क पर चिह्न बनाने का निर्देश दिया ताकि, उस चिह्न की सीमा रेखा के बाद किसी भी वाहन का ठहराव नहीं हो। गौरतलब हो कि अक्सर ऑटो वाले चौक के पास ही सवारी उतारते एवं चढ़ाते हैं, जिससे जाम लगता है। ऐसे वाहनों चालकों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया। चौक के आस-पास ठेला लगाने वाले से भी जुर्माना वसूलने को कहा गया। फूटपाथी दुकानदारों, ठेला वाले, सब्जी दुकान आदि को निर्धारित स्थान पर शिफ्ट किया जाए। सीसी कैमरे लगाने वाली एजेंसी को नोटिस कर खराब कैमरों को अविलंब बदलने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर एजेंसी के खिलाफ एफआईआर करें एवं उसे काली सूची में भी डालें।

chat bot
आपका साथी