गांवों में पहुंचकर घर-घर घूमीं डीएम, नल-जल का देखा हाल

सीतामढ़ी। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की कार्यशैली देखकर नायक फिल्म की कहानी बरबस याद आती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:06 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 12:06 AM (IST)
गांवों में पहुंचकर घर-घर घूमीं डीएम, नल-जल का देखा हाल
गांवों में पहुंचकर घर-घर घूमीं डीएम, नल-जल का देखा हाल

सीतामढ़ी। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की कार्यशैली देखकर नायक फिल्म की कहानी बरबस याद आती है। एक दिन के सीएम की भूमिका में नायक फिल्म का हीरो जो कर गुजरता दिखा, डीएम अभिलाषा के अंदर भी कुछ वैसी ही बेचैनी लोग महसूस कर रहे हैं। बुधवार को डीएम का काफिल फिर गांवों की ओर निकल पड़ा। एकसाथ कई कई पंचायतों में जाकर उन्होंने हर घर नल का जल और पक्की गली नली योजना की जमीनी हकीकत देखी। कई घरों में पहुंचकर उन्होंने नल की टोंटी टटोली और देखा कि उसमें से पानी निकल रहा है या नहीं। जलापूर्ति वाली पाइप की गुणवत्ता भी उन्होंने चेक किया। महिलाओं और बुर्जुगों से उन्होंने बात की और उनसे फीडबैक लिया। कई घरों में डीएम ने पाया कि पानी रोजाना नहीं आता। कहीं नल लगा है उसमें पानी नहीं आता। आगे-आगे डीएम और उनके पीछे अफसरों का काफिला देखकर गांव के लोगों को नायक फिल्म का ²श्य जेहन में ताजा होने लगा। परोहा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में गड़बड़ी देख डीएम बिफर पड़ीं डुमरा प्रखंड की परोहा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में वे सीधे लक्ष्मण राय के घर पहुंचीं। पता चला कि सभी घरों में नल का कनेक्शन तो हो गया है, परंतु पानी के लिए टकटकी लगी हुई है। वार्ड नंबर-15 में भी ग्रामीणों से पानी नहीं मिलने की शिकायत मिली। डीएम ने संबंधित वार्ड सदस्य को बुलाकर फटकार लगते हुए अविलंब दुरुस्त करने को कहा। पंचायती राज पदाधिकारी को इसकी मॉनीटरिग का निर्देश दिया। डीएम ने 15 मार्च तक हर घर नल का जल एवं पक्की गली नली योजना को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। वार्ड नंबर 15 में छोटे पोखर का जीर्णोद्धार करने का निर्देश दिया। डुमरा की मुरदारपुर पंचायत में भी अनियमित जलापूर्ति की शिकायत प्राप्त हुई।

chat bot
आपका साथी