डीएम ने भी मतदानकर्मियों को पढ़ाया पाठ

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए मतदान पदाधिकारी की व्यवस्थित ट्रेनिग हेतु जिला स्तर के मास्टर प्रशिक्षकों को उसके लिए ट्रेंड किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:39 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 01:16 AM (IST)
डीएम ने भी मतदानकर्मियों को पढ़ाया पाठ
डीएम ने भी मतदानकर्मियों को पढ़ाया पाठ

सीतामढ़ी। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए मतदान पदाधिकारी की व्यवस्थित ट्रेनिग हेतु जिला स्तर के मास्टर प्रशिक्षकों को उसके लिए ट्रेंड किया जा रहा है। परिचर्चा भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने निर्वाचन कार्यों की गंभीरता एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में बहुत सारे कार्य समय पर व्यवस्थित तरीके से किया जाना होता है। जिसमें छोटे-छोटे बातों का भी ख्याल रखना पड़ता है। इसलिए मास्टर प्रशिक्षक अधिक से अधिक प्रशिक्षण प्राप्त करें। किसी भी दुविधा की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी से समझ कर दुविधा को दूर करें ताकि जब वे मास्टर प्रशिक्षक के रूप में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दें तो किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण विश्वजीत हेनरी ने भी संबोधित किया। जिला स्तरीय कुल 58 मास्टर प्रशिक्षक ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण का संचालन एसएन झा ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव , उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, प्रखंड नोडल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी