डीएम-एसपी बूथों पर घूमने के साथ कंट्रोल रूम से लेते रहे मतदान का जायजा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा विधान परिषद तिरहुत स्नातक/शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान के दौरान कई बूथों का निरीक्षण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:55 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:05 AM (IST)
डीएम-एसपी बूथों पर घूमने के साथ कंट्रोल रूम से लेते रहे मतदान का जायजा
डीएम-एसपी बूथों पर घूमने के साथ कंट्रोल रूम से लेते रहे मतदान का जायजा

सीतामढ़ी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा विधान परिषद तिरहुत स्नातक/शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान के दौरान कई बूथों का निरीक्षण किया गया। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष से भी जिले में हो रहे मतदान के पल-पल की की स्थिति का जायजा लेते रहे। सभी बूथोंद्घ पर कोविड-19 संबंधित सभी निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराया। मतदाताओं द्वारा मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग किया गया। प्रवेश के समय सभी मतदाताओं की थमर्थल स्कैनिग की गई। मतदाताओं को पंक्तिबद्ध लगाने के लिए जमीन पर प्रत्येक दो गज की दूरी पर गोला बनाया गया था। मतदान केन्द्र पर हैंड सैनिटाइजर एवं हाथ धोने के लिए साबुन पानी की व्यवस्था की गई थी। सभी मतदान केंद्रों पर स्थापित हेल्थ हेल्प डेस्क पूरी सक्रियता से कार्य कर रही थी। -------------------------

प्रखंडवार कहां कितने स्नातक व शिक्षक मतदाता

स्नातक और शिक्षक निर्वाचन मतदाताओं की संख्या :-सोनबरसा स्नातक 1572 शिक्षक 88, परिहार स्नातक 1570 शिक्षक 98, मेजरगंज स्नातक 622 शिक्षक 26, बथनाहा स्नातक 1593 शिक्षक 53, बैरगनिया स्नातक 803 शिक्षक 141, सुप्पी स्नातक 857 शिक्षक 23, रीगा स्नातक 1486 शिक्षक 41, सुरसंड स्नातक 1459 शिक्षक 105, बाजपट्टी स्नातक 1486 शिक्षक 48, पुपरी स्नातक 1472 शिक्षक 59, चुरौत स्नातक 427 शिक्षक 33, बेलसंड स्नातक 937 शिक्षक 28, परसौनी स्नातक 528 शिक्षक 34, डुमरा स्नातक 6184 शिक्षक 454, रुन्नीसैदपुर स्नातक 2955 शिक्षक 137, नैनपुर स्नातक 975 शिक्षक 84, बोखरा स्नातक 725 शिक्षक 23।

chat bot
आपका साथी