शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराएं डीएम

शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार और पांच साल से वेतन न मिलने से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले प्राथमिक विद्यालय लपटी टोल डुमरा के शिक्षक संजीव कुमार से जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष.शम्स शाहनवाज ने मंगलवार को शहर के एक निजी अस्पताल में मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 12:33 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 12:33 AM (IST)
शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराएं डीएम
शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराएं डीएम

सीतामढ़ी। शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार और पांच साल से वेतन न मिलने से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले प्राथमिक विद्यालय लपटी टोल डुमरा के शिक्षक संजीव कुमार से जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष.शम्स शाहनवाज ने मंगलवार को शहर के एक निजी अस्पताल में मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। युवा जिलाध्यक्ष .शम्स ने कहा कि बिहार में सुशासन का भ्रष्टाचार मॉडल चल रहा है। बिना रिश्वत दिए आम आदमी का कोई काम नहीं हो रहा है। अफसर-कर्मचारी बेलगाम हो रहे हैं। कहीं किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एक शिक्षक द्वारा विभागीय उत्पीड़न से परेशान हो कर आत्महत्या करने की कोशिश ने पूरे •िाले को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। साथ ही कई वर्षों से वेतन मिलने का इंतजार कर रहे पीड़ित शिक्षक संजीव कुमार, सुकेश्वर राम (परिहार), गुड्डी कुमारी (परिहार), रविद्र पासवान(रुन्नीसैदपुर), राजीव कमल (बाजपट्टी), इंदरजीत कुमार यादव (बथनाहा) सहित सभी शिक्षकों को अविलंब वेतन भुगतान किया जाए। मौके पर जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, अ़फरो•ा आलम, रंजीत कुमार, मनीष सिंह, वैदेही शरण यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी