17 से 20 दिसंबर तक होगी जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता

सीतामढ़ी । कला संस्कृति व युवा विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से एसजीएफआइ के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 17 से 20 दिसंबर तक जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:39 PM (IST)
17 से 20 दिसंबर तक होगी जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता
17 से 20 दिसंबर तक होगी जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता

सीतामढ़ी । कला, संस्कृति व युवा विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से एसजीएफआइ के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 17 से 20 दिसंबर तक जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता मां जानकी स्टेडियम डुमरा तथा एमपी हाई स्कूल डुमरा के खेल मैदान होगी। इसके सफल संचालन के लिए आयोजन समिति की बैठक हुई। जिसमें नगर आयुक्त मुमुक्षु चौधरी , सिविल सर्जन डॉ.सुरेशचंद्र लाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ.सचिद्र कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य तथा खो-खो संघ के सचिव हरिशंकर राय, भारोत्तोलन संघ के सचिव सतीश कुमार, क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश, कबड्डी की जूही कुमारी, वुशू के प्रमोद कुमार, ताईक्वांडों के मूनेन्द्र कुमार के अलावा रंजीत कुमार, त्रिपुरारी प्रसाद, सुजाता कुमारी उपस्थित थी। यह प्रतियोगिता अंडर 14 , 17 एवं 19 आयुवर्ग में आयोजित किए जायेंगे । इस प्रतियोगिता में वर्ग 6 से 12 वीं कक्षा तक जिले के सरकारी व मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के मध्य उच्च , उच्चतर एवं बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद से 10 प्लस 2 मान्यता प्राप्त महाविद्यालय के नियमित छात्र छात्राएं भाग ले सकते है । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 12 दिसम्बर तक अपने विद्यालय प्रधान के माध्यम से जिला खेल कार्यालय मां जानकी इण्डोर स्टेडियम डुमरा , में फॉर्म भेजकर निबंधन कराना अनिवार्य होगा। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, बैडमिटन, ताइक्वांडो , फुटबॉल, भारोत्तोलन, खो - खो, बालक - बालिका तथा कुश्ती, वॉलीवाल, क्रिकेट चयन ट्रायल बालक वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में जिले के सभी विद्यालयों की सहभागिता के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि जिस विद्यालय की सहभागिता किसी एक भी खेल विधा में नहीं होगी उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षक दोषी समझे जाएंगे । जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी व टीम को मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। प्रतियोगिता स्थल पर चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी