बापू के सत्य अ¨हसा के रास्ते से ही देश का विकास संभव

सीतामढ़ी। शांति के अग्रदूत सत्य के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती कांग्रेस मुख्यालय ललित आश्रम सीतामढ़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विमल शुक्ला के अध्यक्षता में पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Oct 2018 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 02 Oct 2018 11:12 PM (IST)
बापू के सत्य अ¨हसा के रास्ते से ही देश का विकास संभव
बापू के सत्य अ¨हसा के रास्ते से ही देश का विकास संभव

सीतामढ़ी। शांति के अग्रदूत सत्य के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती कांग्रेस मुख्यालय ललित आश्रम सीतामढ़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विमल शुक्ला के अध्यक्षता में पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। शहीद स्मारक पर कांग्रेस के नेताओं ने पुष्पमाला अर्पित की गई साथ ही गांधी चौक सीतामढ़ी पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित कांग्रेस के वरिष्ठ साथियों ने बापू के मूर्ति पर माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। सभी कार्यक्रमों में जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार तिवारी, आदित्य मिश्रा, राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय कुमार, असेसर राय, अंजारउल हक तौहीद, मनीष शुक्ला, अरुण कुमार वर्मा, ज्वाला ¨सह, कयामुद्दीन, रितु देवी सहित कांग्रेस के साथियों ने बापू को पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर जिलाध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि बापू के सत्य अ¨हसा के रास्ते को अपनाकर सभी देश का विकास ससंभव है। देशवासियों को देश के विकास, उद्योग धंधे एवं देश को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने के लिए संकल्पित होने की जरूरत है।

युवा कांग्रेस की ओर से 'गांधी तेरे देश में' विचार गोष्ठी आयोजित

सीतामढ़ी: गांधी जयंती के अवसर पर ललित आश्रम जिला कार्यालय में युवा कांग्रेस की ओर से गांधी तेरे देश में विषय पर व्याख्यान सह विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। वहीं, गांधीवादी विचारधारा को मजबूती प्रदान करने वाले जिले के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं गांधीवादियों को सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांधी के सपनों का भारत के निर्माण के लिए युवाओं को सत्य एवं अ¨हसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। मौके पर मुख्य अतिथि डा.इंदल ¨सह नवीन, वरीय जिला उपाध्यक्ष सीताराम झा, डा.मोबिनुल हक, विरेंद्र कुशवाहा, सियाराम गुप्ता, हीरामणि गुप्ता, व्यवसायी रामजी शर्मा ने अपने विचार रखे। मौके पर सेराज, अब्दुल्ला, सिकंदर कुमार, हैदर, अबुलैस, अभिषेक कुमार, महबूब आलम, मनीष पांडेय, वैदेहीशरण यादव, संजय ¨सह, तौकीर अहमद, योगेंद्र झा, अरुण कुमार वर्मा, श्यामकिशोर, असलम व बाबूनंदन राय सहित अन्य मौजूद थे। इधर, जानकी स्थान स्थित हक मंजिल परिसर में युवा कांग्रेस जिला महासचिव तरन्नुम खातून की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। मौके पर मुख्य अतिथि लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि अंजारूल हक तौहीद, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डा.मोबिनुल हक, ओसलैन खां, रोहन गुप्ता, अमजद राइन, सत्येंद्र ठाकुर, जहांगीर, इरशाद खान, दुलारे राइन, एकरामुल हक, वसंत कुमार, तौसीफ रजा, सुधीर भारती, रेखा देवी, जयलस देवी, नूरी खातून, मेहरूम निशा, मोमिना खातून व भारती देवी आदि मौजूद थी।

कांग्रेस सेवादल ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

सीतामढ़ी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल की ओर से स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए डुमरा नगर पंचायत के शंकर चौक, काली मंदिर परिसर, साईं मंदिर मार्ग, कुमार चौक व डीएम आवास तक सड़कों की सफाई कर कचरे को हटाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक आलोक कुमार, प्रदेश संगठक डा.राजीव कुमार काजू, जिला संगठक संजय शर्मा, राहुल द्विवेदी, सेराज अहमद, अविनाश कुमार, रोहण झा, केशव मिश्रा, आकाश ¨सह, राजीव गुड्डू, रीतेश रमण ¨सह, त्रिलोकी यादव, अधिवक्ता संदीप पाठक, शफी अहमद, प्रदेश प्रतिनिधि विमल यादव, भगवान यादव, मनोज ¨सह, घनश्याम मिश्रा, अनवर व नगर पंचायत डुमरा के सफाईकर्मी, वार्ड प्रतिनिधि व अध्यक्ष प्रतिनिधि रामहृदय उर्फ मोहन शामिल थे।

chat bot
आपका साथी