रामायण सर्किट के तहत सीतामढ़ी के धार्मिक स्थलों का विकास कार्य शुरू

सरकार ने रामायण सर्किट में शामिल सीतामढ़ी के धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 160 करोड़ के डीपीआर को मंजूरी देते हुए राशि आवंटित कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Dec 2018 12:47 AM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 12:47 AM (IST)
रामायण सर्किट के तहत सीतामढ़ी के धार्मिक स्थलों का विकास कार्य शुरू
रामायण सर्किट के तहत सीतामढ़ी के धार्मिक स्थलों का विकास कार्य शुरू

सीतामढ़ी। सरकार ने रामायण सर्किट में शामिल सीतामढ़ी के धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 160 करोड़ के डीपीआर को मंजूरी देते हुए राशि आवंटित कर दी है। डीएम द्वारा पुनौरा धाम के विकास के लिए भेजे गए 160 करोड़ के डीपीआर को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही पुनौरा धाम की तस्वीर बदलने की कवायद शुरू हो गई है। प्रथम चरण में यहां पर्यटकीय सुविधाओं के विस्तार पर काम शुरू हुआ है। वैसे तो कई बार इस पवित्र स्थली के विकास की योजना बनी, लेकिन तमाम योजनाएं दम तोड़ गई। इस साल केंद्र सरकार ने सीतामढ़ी के धार्मिक स्थलों को रामायण सर्किट में शामिल किया। मई माह में सीएम नीतीश कुमार ने पुनौरा पहुंच कर जानकी नवमी पर लगभग 500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया था। तब से लोग काम शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अब काम शुरू हो गया है। उधर, पुनौरा धाम समेत धार्मिक स्थलों के विकास के लिए काम शुरू होने पर राज्यसभा सांसद प्रभात झा और विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इसके लिए बधाई दी। साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट का नाम मैथिल कोकिल विद्यापति के नाम पर रखने का ही दोनों नेताओं ने स्वागत करते हुए सीएम के प्रति आभार जताया। साथ ही विद्यापति जन्मस्थली विस्फी और समस्तीपुर के विद्यापति स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का आग्रह किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को इस बाबत निर्देश देने की अपील की। इसकी जानकारी भाजपा नेता अरुण कुमार गोप ने दी है।

chat bot
आपका साथी