अयोध्या जैसा हो सीतामढ़ी का विकास, पर्यटन स्थल के लिए पीएम को पत्र

सीतामढ़ी । श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तर्ज पर मां सीता प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र स्वतंत्र न्यास का गठन किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 12:07 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 12:07 AM (IST)
अयोध्या जैसा हो सीतामढ़ी का विकास, पर्यटन स्थल के लिए पीएम को पत्र
अयोध्या जैसा हो सीतामढ़ी का विकास, पर्यटन स्थल के लिए पीएम को पत्र

सीतामढ़ी । श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तर्ज पर मां सीता प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र स्वतंत्र न्यास का गठन किया जाए। जिसमें भारत सरकार एवं बिहार सरकार के अधिकारियों, संत समाज, बुद्धिजीवियों एवं श्री सीताराम भक्त को शामिल किया जाए। 24 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मां सीता प्राकट्य स्थली पुनौराधाम में की गई आधिकारिक घोषणा को मूर्तरूप दिया जाए। तभी मां सीता की प्राकट्य स्थली का सर्वांगीण विकास होगा। ये बातें पुनौराधाम में रविवार को आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुनौरा के राम विनय कुशवाहा, प्रो. गिरधारी शरण, किशोरी हाथी, अरविद कुमार सिंह चुन्नू, सुधीर कुमार सिंह ने कही। कहा कि मां सीता प्राकट्य स्थली तीर्थ के अंतर्गत मां सीता का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराए जाए। पुनौराधाम चौक से शहर में जानकी स्थान तक रोड मैप बनाकर सड़क के बीच एवं दोनों ओर सौंदर्यीकरण किया जाए। सदस्यों ने कहा कि मां सीता प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए मास्टर प्लान बनाकर यातायात सुगम बनाने एवं सभी सुविधाओं से युक्त यात्री भवन का निर्माण पुनौराधाम में कराया जाए। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से जनकपुरधाम तक जाने वाली श्रीराम जानकी पथ भाया मां सीता प्राकट्य स्थली पुनौराधाम का बोर्ड, जगह-जगह दूरी दर्शाते हुए लगाया जाए। पुनौराधाम से हलेश्वरस्थान तक तथा हलेश्वर स्थान से कपरौल होते हुए सीतामढ़ी शहर तक सड़क का चौड़ीकरण, पंथ पाकड़ चौक से मां सीता डोली स्थली मां सीता मंदिर तक सड़क का चौड़ीकरण कर सड़क के दोनों ओर फूल लगाए जाए। पुनौराधाम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड़डा का निर्माण हो। सदस्यों ने कहा कि मां सीता प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र स्वतंत्र न्यास का गठन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी