हिदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप का प्रदर्शन, बांग्लादेशी व पाकिस्तानी पीएम का पुतला फूंका

बांग्ला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व दुर्गा पूजा मे मूर्तियों को तोड पंडालों को आग लगाने के विरोध में विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नगर स्थित कारगिल चौक पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 01:53 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 01:53 AM (IST)
हिदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप का प्रदर्शन, बांग्लादेशी व पाकिस्तानी पीएम का पुतला फूंका
हिदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप का प्रदर्शन, बांग्लादेशी व पाकिस्तानी पीएम का पुतला फूंका

सीतामढ़ी । बांग्ला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व दुर्गा पूजा मे मूर्तियों को तोड पंडालों को आग लगाने के विरोध में विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नगर स्थित कारगिल चौक पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। साथ ही बांग्ला देश के प्रधानमंत्री शेख हसीना एवं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया। इसका नेतृत्व विहिप नगर अध्यक्ष मुन्ना वर्मा ने किया। विहिप की ओर से बांग्ला देश सरकार पर दवाब बनाने के लिए राष्ट्रपति को प्रेषित पांच सूत्री ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा गया। विहिप नेताओं ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान एवं बांग्लादेश में वहां बचे अल्पसंख्य हिदू एवं सिख के विरुद्ध् जघन्य अत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बांग्ला देश में दुर्गापूजा के दौरान पूजा पंडालों एवं मंदिरों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई। बच्चियों से दुष्कर्म, हत्या व लूट की घटनाएं हुई। जब से अफगानिस्तान पर बर्बर तालिबान का शासन हुआ है, पड़ोसी देशों में ही जेहादी आतंकियों के आक्रमण बढ़े हैं। दुर्गापूजा के दौरान अकेले 22 से अधिक जिलों में हिसा की घटनाएं हुई है। हिदुओं के डेढ़ सौ अधिक पूजा पंडाल को तहस-नहस कर दिया गया। इसके बावजूद बांग्लादेश की सरकार आंखें बंद कर बैठी है। विहिप बांग्लादेश सरकार से मांग करती है कि हिदुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने के लिए कड़े कदम उठाए। वही, भारत सरकार से आग्रह है कि इन घटनाओं को रोकने के लिए बांग्ला देश सरकार पर दवाब बनाए। मौके पर विहिप प्रांत सह मंत्री अरविद झा, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख विरेंद्र तिवारी, बजरंग दल जिला संयोजक गुड्डू गिरी, राजू यादव, बजरंग दल नगर संयोजक पंकज कपूर, सुमित झा, सरोज कुमार, सत्या सिंह, चंदन कुमार, मधुरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, कृष्ण नंदन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी