ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

पुपरी-सुरसंड पथ में कदम चौक जैतपुर कोठी के समीप गुरुवार को बालू लदा हायबा (ट्रक) की चपेट में आकर एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:30 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 01:16 AM (IST)
ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

सीतामढ़ी। पुपरी-सुरसंड पथ में कदम चौक जैतपुर कोठी के समीप गुरुवार को बालू लदा हायबा (ट्रक) की चपेट में आकर एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई। मृतक रामनगर बेदौल पंचायत के बेदिया टोला निवासी किशन दास के पुत्र राजकिशोर दास (28) था। वह प्राइवेट बिजली मिस्त्री का काम करता था। घटना से आक्रोशित लोगों ने बांस-बल्ला लगा सड़क को जाम कर दिया। पुलिस घटना स्थल पर लोगों को देर शाम तक समझाने की कोशिश में लगी थी। जानकारी के मुताबिक राजकिशोर बाजार से अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी क्रम में बालू लेकर बुढ़नद की तरफ जा रही टीसीएल लिखी कंपनी की हायबा बीआर 01 जीए 6085 की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़ कमरे में बंद कर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। भीड़ की ओर से सड़क पर टायर जला आगजनी करते हुए हायबा का शीशे तोड़ दिया। घटना के दो घंटे बाद शाम 7.30 तक जाम जारी रहा। पुलिस लोगों को समझाने के प्रयास में लगी रही। उधर, घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे छोटे-छोटे चार संतान छोड़ गए हैं।

chat bot
आपका साथी