नेशनल स्पो‌र्ट्स डे व मेजर ध्यान चंद की जयंती पर साइकिल मैराथन

सीतामढ़ी । नेशनल स्पो‌र्ट्स डे तथा मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 11:25 PM (IST)
नेशनल स्पो‌र्ट्स डे व मेजर ध्यान चंद की जयंती पर  साइकिल मैराथन
नेशनल स्पो‌र्ट्स डे व मेजर ध्यान चंद की जयंती पर साइकिल मैराथन

सीतामढ़ी । नेशनल स्पो‌र्ट्स डे तथा मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। यह आयोजन अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच एवं भारत सरकार के युवा विकास एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को किया गया। मैराथन में 140 युवाओं एवं युवतियों ने हिस्सा लिया। मौके पर इस साइक्लोथॉन रेस को नीरज गोयनका, दीपक मस्कारा, जनार्दन भरतीया तथा मारवाड़ी युवा मंच सीतामढ़ी के अध्यक्ष गोविद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतियोगिता गोशाला से शुरू होकर जानकी मंदिर, सोनापट्टी लोहापट्टी मेन रोड, विजय शंकर चौक, गांधी चौक, बशुश्री चौक, गोला चौक होते हुए अपने गंतव्य स्थान श्री रामविलास मंदिर प्रांगण में पहुंच कर खत्म हुई। कार्यक्रम संयोजक युवा पीयूष गोयल ने बताया कि राष्ट्र की 300 से अधिक शाखाओं में इस कार्यक्रम का आयोजन लोगों में खेल के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया गया है। कार्यक्रम सह- संयोजक अमित सर्राफ, रौनक हिसारिया ,मयंक सुंदरका ने सभी से अपील किया कि अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए योग करें, खेलकूद करें ,शारीरिक श्रम करें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की बीमारी से हमें न जूझना पड़े। साइक्लोथोन में हिस्सा लेने वाले सभी सहभागी को प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक पीयूष गोयल, अमित सर्राफ, रौनक हिसारिया, मयंक सुंदरका, शाखा अध्यक्ष गोविद शर्मा, शाखा सचिव कुणाल सरावगी, शाखा कोषाध्यक्ष अभिषेक सुंदरका ने अहम भूमिका निभाई और साथ ही मंच के अंकित गोयनका अंकित भरतिया मुकेश जालान ने अपना पूर्ण सहयोग किया ।

chat bot
आपका साथी