जनप्रतिनिधि टीम ने प्रशासन टीम को तीन विकेट से हराया

सीतामढ़ी। प्रखंड क्षेत्र के चकवा पुनर्वास मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एच आर मेमोरियल स्कूल जोरीयाही एवं बैरगनिया ऑटोमोबाइल द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच आयोजित की गई ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 12:20 AM (IST)
जनप्रतिनिधि टीम ने प्रशासन टीम को तीन विकेट से हराया
जनप्रतिनिधि टीम ने प्रशासन टीम को तीन विकेट से हराया

सीतामढ़ी। प्रखंड क्षेत्र के चकवा पुनर्वास मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एच आर मेमोरियल स्कूल जोरीयाही एवं बैरगनिया ऑटोमोबाइल द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच आयोजित की गई । जनप्रतिनिधि टीम के कप्तान जिला पार्षद प्रतिनिधि तनवीर अली खान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। प्रशासन टीम के कप्तान थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा की अगुवाई में 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाएं। वही प्रतिनिधि टीम के तरफ से अनमोल कुमार राम ने धमाकेदार खेलते हुए 20 गेंद में 60 रन बनाएं। आखिरी ओवर में 1 गेंद शेष रहते हुए जनप्रतिनिधि टीम ने मैच को 3 विकेट से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रशासन टीम के खिलाड़ी आजाद को दी गई। वही विनर एवं रनर टीम को अलग-अलग कप व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व, गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख नीलम जायसवाल, थाना परिसर में थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा, नगर पंचायत कार्यालय में सभापति वीणा देवी, सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अब्दुल बहाव, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ रंजना कुमारी, पीआर राय डिग्री कॉलेज में प्राचार्य इला राय, डीडीएम कॉलेज में प्राचार्य कौशल किशोर झा, व्यापार मंडल सह गोदाम कार्यालय में अध्यक्ष ईश्वरचंद्र दीन ने झंडोत्तोलन किया।

chat bot
आपका साथी