भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा माले नेता ने शुरू किया अनशन

बोखड़ा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व व्याप्त अनियमितता समेत तेरह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले नेता नेयाज अहमद सिद्दीकी ने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल व आमरण अनशन शुरू किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 01:00 AM (IST)
भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा माले नेता ने शुरू किया अनशन
भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा माले नेता ने शुरू किया अनशन

सीतामढ़ी । बोखड़ा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व व्याप्त अनियमितता समेत तेरह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले नेता नेयाज अहमद सिद्दीकी ने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल व आमरण अनशन शुरू किया। आयोजित अनशन की अध्यक्षता भाकपा माले नेता सह इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद सिद्दकी ने की। अनशनकारियों ने प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दाखिल खारिज के नाम पर हो रहे अवैध वसूली ,राशन कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली समेत अपनी तेरह सूत्री माँगों पर हमला बोलते हुए इस पर अबिलम्ब रोक लगाते हुए सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ उनके लाभूकों को ससमय दिलाने की मांग की। वहीं अनशन की अध्यक्षता कर रहे नेयाज अहमद सिद्दकी ने बताया की जब तक जिलाधिकारी अनशन स्थल पर आकर विभिन्न मांगों के समाधान का आश्वासन नहीं देते हैं तब तक अनशन जारी रहेगा। अनशन समाप्त कराने के लिए बीडीओ रीता कुमारी, सीओ पुष्पा कुमारी, जदयू अध्यक्ष कामोद कुमार बसंत एवं पूर्व प्रमुख हुकुमदेव नारायण यादव ने प्रयास किया। लेकिन अनशनकारी वरीय अधिकारियो के बुलाने की मांग पर अड़े रहे। जिसके कारण अनशन समाप्त नहीं हो सका। अनशन स्थल पर रामरतन मंडल,रामाशीष पासवान,अरुण राम,सुशील झा,उजाले, असगर, मुन्ना,नागेश्वर मंडल, मुस्तफा एवं रेयाज समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

चोरौत : राज्य सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ व 12 सूत्री मांग को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय हल्लाबोल धरना - प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर महतो ने की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव साधु शरण दास ने केंद्र व राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार के शासनकाल में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, चरम सीमा पर पहुंच गई है। जिसका परिणाम है कि विगत एक माह से पूरा प्रखंड क्षेत्र बाढ़ की चपेट में फिर भी प्रखंड को बाढ़ प्रभावित घोषित नहीं करना दुखद है । सभा को अन्य नेताओं ने संबोधित किया। अंत में मांगों से संबंधित 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा । मौके पर जिला सचिव साधु शरण दास, सीताराम दास, स्नेही साह, विलट दास, प्रदीप दास, सकल महतो, रामप्रीत ठाकुर, मुनेश्वर दास, रामकृपाल महतो, रेणु देवी, राजकुमारी देवी, घुरणी देवी व लक्षि्मणीया देवी सहित अन्य उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी