पुपरी व बाजपट्टी के लिए वोटों की गिनती आज, 3539 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर

सीतामढ़ी। चार चरणों के चुनाव के बाद अब पांचवे चरण के परिणाम की बारी है। मंगलवार को पुपरी व बाजपट्टी प्रखंड के लिए वोटों की गिनती होगी यह दिन किनके लिए मंगलकारी होगा यह तो रिजल्ट ही बताएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:21 PM (IST)
पुपरी व बाजपट्टी के लिए वोटों की गिनती आज, 3539 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर
पुपरी व बाजपट्टी के लिए वोटों की गिनती आज, 3539 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर

सीतामढ़ी। चार चरणों के चुनाव के बाद अब पांचवे चरण के परिणाम की बारी है। मंगलवार को पुपरी व बाजपट्टी प्रखंड के लिए वोटों की गिनती होगी, यह दिन किनके लिए मंगलकारी होगा यह तो रिजल्ट ही बताएगा। दोनों प्रखंडों की 30 पंचायतों के 3539 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। ईवीएम व बैलेट बॉक्स से किसकी किस्मत में क्या निकलता है यह देखने वाली बात होगी। सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोसाईपुर में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से होगी। तब तक के लिए तमाम प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। बाजपट्टी में कुल प्रत्याशी 2259 हैं जिनमें महिला-1207 व पुरुष 1052 हैं। यहां कुल पद 580 है। उधर, पुपरी में कुल 1517 प्रत्याशी हैं जिनमें महिला-769 तो पुरुष 655 हैं। यहां कुल पद- 352 हैं। मतगणना केंद्र पर सुबह सात बजे से ही प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं को मतगणना केंद्र में एंट्री शुरू हो जाएगी। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच मतगणना निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से करने के लिए प्रशासन ने तमाम उपाय किए हैं। जिला निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार यादव, पुलिस कप्तान हर किशोर राय गुरुवार देररात तक मतगणना केंद्र पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेते रहे। तीन स्तरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का प्रशासन ने दावा किया है। मतगणना स्थल पर कोविड प्रोटोकाल का खास ख्याल रखने की सबको हिदायत दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सफल, सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से मतों की गिनती की सु²ढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना से पहले सभी संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को उनके दायित्व एवं कर्तव्यों से अवगत कराते हुए चौकसी के साथ कार्य करने की नसीहत दी गई है। जीत के जश्न में कोई जुलूस निकला तो सीधे एफआइआर, धारा-144 लागू है संभल जाइए प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता सहित किसी को भी (वरीय अधिकारी को छोड़) मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। थ्री लेयर टाइट सिक्यूरिटी एवं सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में मतों की गिनती होगी। पर्याप्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतगणना केंद्र पर पेयजल, शौचालय, चिकित्सा दल, मीडिया सेंटर, यातायात व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन सहित विविध व्यवस्था की गई है। सुचारू, पारदर्शी मतगणना कार्य को लेकर सभी मतगणना कक्ष के लिए वरीय पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। मतगणना केंद्र पर तैनात तमाम अधिकारी एवं कर्मी को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। आयोग के दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप जवाबदेही से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। मतगणना केंद्र के आप-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। विजय जुलूस निकालने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। मतगणना से जुड़े जरूरी निर्देश भी जान लें प्रखंडवार पंचायत निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतगणना केंद्र अलग-अलग स्थान पर बनाए गए हैं। प्रशासनिक भवन सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं महिला एवं पुरुष छात्रावास भवन सीतामढ़ी इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी में मतगणना स्थल है। निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में मतगणना का कार्य होगा। मतों की गणना के लिए प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक-एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक-एक मतगणना सहायक तथा एक-एक गणना माइक्रो प्रेक्षक भी नियुक्त रहेंगे। इसके अतिरिक्त सभी हॉल में एआरओ के टेबल पर दो-दो एडिशनल काउंटिग स्टाफ भी नियुक्त रहेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रेक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निर्वाचित पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ सभी पदाधिकारियों के सरकारी वाहन के पार्किंग की व्यवस्था कॉलेज परिसर के अंदर की गई है। कॉलेज परिसर में मात्र उन्हीं वाहनों को प्रवेश करने दिया जाएगा जिनके वाहन पर प्रशासन द्वारा निर्गत वाहन प्रवेश पास चिपका हो।

chat bot
आपका साथी