उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति कार्यालय का किया घेराव

बाजपट्टी प्रखंड अंतर्गत रुदौली के कई उपभोक्ताओं ने विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय पुपरी का घेराव कर मांगों का एक ज्ञापन सहायक अभियंता विवेक कुमार को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 01:35 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:11 AM (IST)
उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति कार्यालय का किया घेराव
उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति कार्यालय का किया घेराव

सीतामढ़ी । बाजपट्टी प्रखंड अंतर्गत रुदौली के कई उपभोक्ताओं ने विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय पुपरी का घेराव कर मांगों का एक ज्ञापन सहायक अभियंता विवेक कुमार को सौंपा। इनकी मांगों में फीडर के ब्रांच में स्वीच लगाने, पावर हाउस में बिजली रहने पर फीडर में बिजली आपूर्ति करने, जर्जर पोल व तार बदलने आदि शामिल है। बताया गया कि उक्त गांव को जानीपुर फीडर से बिजली आपूर्ति की जाती है। इधर, कुछ दिनों से बिजली संकट उत्पन्न होने के बाद कम बिजली मिलने को लेकर ग्रामीण पहुंचे थे। मौके पर मोहित मंडल, मेराज अहमद, सगीर अहमद, तरुण झा, शिव शंकर झा आदि मौजूद थे। आज दिन में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित पुपरी, संस : स्थानीय पावर सब स्टेशन में 10 एमवीए का पावर नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने का काम होने के कारण उपभोक्ताओं को मंगलवार को दिन में बिजली नहीं मिलेगी। कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुराने 5 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर को बदलकर दोगुनी क्षमता वाला लगाया जाएगा। इसके कारण सुवह 10 से शाम 5 बजे तक इस पावर सब स्टेशन से जुड़े फीडरों में आपूर्ति बाधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी