जयंती पर शिद्दत से याद किए गए संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर

सीतामढ़ी। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती बुधवार को धूमधा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:31 AM (IST)
जयंती पर शिद्दत से याद किए गए संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर
जयंती पर शिद्दत से याद किए गए संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर

सीतामढ़ी। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती बुधवार को धूमधाम से जिलेभर में मनाई गई। उन्होंने ना सिर्फ आजादी की लड़ाई में एक अहम भूमिका निभाई बल्कि, संपूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई। 31 मार्च, 1990 को उन्हें मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। उन्होंने देश से जाति प्रथा और समाज में कुव्यवस्था को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। सीतामढ़ी के पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने लगमा में अपने आवास पर जयंती समारोह में बाबा साहब को शिद्दत से याद किया। उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक ने कहा कि नका मानना था कि सभी जाति के लोगों को एक जैसा अधिकार मिलना चाहिए ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार भेदभाव ना हो। मौके पर मोहन कुमार प्रियदर्शी, रामकृष्ण महतो, रतन बैठा, संजय कुमार, देवेंद्र राम, चुमन पटेल, कमल राय, मोहन यादव, नागेंद्र सिंह, मुकेश पाल, दीपक पाल, विनोद साह, राम प्रकाश, जितेंद्र कुमार, राहुल सिंह, बलराम कुमार, रितेश कुमार, नंदलाल यादव, सुरेंद्र यादव, महेंद्र राम, सहदेव राम, रामजीनीस राम आदि उपस्थित थे।

जिला जदयू कार्यालय में शिद्दत से बाबा साहेब को किया गया याद

जिला जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में जयंती मनी। उन्होंने बाबा साहब को सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, संविधान के मुख्य शिल्पकार, दलित पिछड़ों के मसीहा, प्रखर विधिवेता बताया। कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन कमजोर व समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए समर्पित कर दिया। आंबेडकर साहब सदैव प्रासंगिक रहेंगे। पुष्पांजलि कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान, अनिल कुमार सिंह, चुम्मन, अरुण सिंह, धीरेंद्र पटेल, विजय पटेल, बिकाऊ महतो, सुजीत झा, रमेश पटेल, सत्यनारायण राय, उदय कुशवाहा सरेश यादव, मनीष कुमार, अमित सहाय, दिनेश शर्मा, संजीव आलम, राजवीर राघव, नवीन पटेल, वीरेंद्र यादव, सिकंदरा राय, कुमार शुभम, पवन कुमार ने उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया।

संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाई गई जसंती : अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति व संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर जयंती को संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाया गया। किसान सभा कार्यालय में संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता किसान नेता सुरेश बैठा ने की। इस मौके पर डॉ. आनंद किशोर, किसान नेता जयप्रकाश राय, विश्वनाथ बुंदेला, जलंधर यदुबंशी, चंद्रदेव मंडल, आलोक सिंह, ओमप्रकाश, मुकेश मिश्र, प्रो. दिगम्बर ठाकुर, सोनिया देवी, बैद्यनाथ हाथी, अशोक कुमार, विजय सिंह, उमाशंकर सिंह, नवीन सिंह, अंगद यादव, विमलेश यादव, रामनरेश राय, विश्वनाथ साह, राजीव कुमार, लालबाबू महतो, मो.इस्लाम आदि मौजूद थे। अभाविप की ओर से मनाई गई बाबा साहब की जयंती

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीतामढ़ी के द्वारा आंबेडकर चौक, गौशाला में जयंती समारोह की अध्यक्षता नगर मंत्री अरविद कुमार ने की। मौके पर जिला संयोजक आयुष आयु आदित्य, सोशल मीडिया प्रमुख मुकेश यादव, माधव चौधरी, नीरज, सूरज गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, मंतोष यादव, प्रीतम भाई, रवि कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी