आओ मिलकर पौधे लगाएं, मत करो उनको नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट

सीतामढ़ी । दैनिक जागरण का आओ रोपें अच्छे पौधे अभियान अपने रंग में आ चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:28 PM (IST)
आओ मिलकर पौधे लगाएं, मत करो उनको नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट
आओ मिलकर पौधे लगाएं, मत करो उनको नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट

सीतामढ़ी । दैनिक जागरण का आओ रोपें अच्छे पौधे'' अभियान अपने रंग में आ चुका है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक पौधारोपण की धूम मची है। जागरण से प्रेरित होकर लोग आगे आ रहे हैं। घर-घर पौधे रोपे जा रहे हैं। देशव्यापी यह अभियान 30 जून तक चलेगा। इसके तहत पौधारोपण के प्रति जागरूकता लाने की मुहिम में पौधारोपण को लेकर अच्छा कार्य करने वालों से गुजारिश है कि वे हमें जरूर बताएं। पर्यावरण संरक्षण से ही ग्लोबल वार्मिंग से हम बच सकेंगे। भिट्ठामोड़ ओपी के कोरियाही गांव में लोगों ने फलदार व छायादार पौधे लगाए। जिला महिला जदयू अध्यक्ष लक्ष्मी झा के नेतृत्व में वहां पौधारोपण किया गया। जदयू नेतृ लक्ष्मी झा ने बताया कि उनके साथ गोपाल झा, राजेश कुमार, रीता देवी ने पौधे लगाए। बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्ष सर्वाधिक महत्वपूर्ण अंग है। कम कागज का प्रयोग करके हम पेड़ बचाने में अपना सहयोग कर सकते हैं। शिक्षकों को चाहिए कि वे विद्यार्थियों को कागज कम प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। अक्सर स्कूलों में एक सत्र के बाद दूसरे सत्र में बच्चों को नई कापियां लगाने के लिए मजबूर किया जाता है जबकि पुरानी कापियां काफी खाली होती हैं, जो रद्दी में बेच दी जाती हैं, उनके खाली कागजों को प्रयोग करना सिखाएं। लगभग हर वर्ष अनेक स्कूलों द्वारा किताबें बदल दी जाती है इससे पुरानी किताबे बेकार हो जाती है और नई किताबें खरीदने में अभिभावकों का धन तो बर्बाद होता ही है साथ ही कागज खपत से पर्यावरण को भी बहुत हानि होती है। उधर, विकलांग विद्यालय, कैलाशपुरी, डुमरा की प्रचार्य प्रभावती झा ने घर के अंदर गमले में पौधा लगाए। उनके साथ सचिव रामपुकार ठाकुरने गमलों में पौधे लगाए। बच्चों के साथ गमले में पौधा लगाते हुए। रामसागर कुमार, रविभूषण, अनिकेत कुमार ने भी अभिभावकों को पौधे लगाते हुए उसमें हाथ बंटाए। सभी ने मिलकर पौधारोपण कर प्रसन्नता जताई। पौधारोपण के साथ उनकी हिफाजत भी जरूरी

केनरा बैंक मेहसौल चौक की असिस्टेंट मैनेजर भारती कुमारी व सुरसंड पीएचसी में चिकित्सक पूनम कुमार अपने पुत्र साकेत कुमार के साथ पौधे लगाने के लिए नर्सरी से खरीदवाईं। डॉ. पूनम ने इस बात पर जोर दिया कि पौधारोपण ही नहीं, हिफाजत भी जरूरी है। देखने में आता है कि किसी मुहिम या खुशी के मौके पर पौधारोपण तो किया जाता है, परंतु बाद उनकी लगातार परवरिश का ख्याल नहीं रखा जाता। असिस्टेंट मैनेजर भारती ने कहा कि पर्यावरण तो सुधरेगा ही, आने वाली पीढि़यां भी लाभांवित होंगी। लहलहाती हरियाली से ऑक्सीजन में बढ़ोतरी होगी और लोग तंदुरुस्ती वाला जीवन जीएंगे। आप भी हमें हमारे वाटसएप 8429020224 पर अपने नाम-पता के साथ पौधे लगाते तस्वीर और पौधारोपण के महत्व के बारे में जानकारी शेयर कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी