हर थाली में बिहारी तरकारी के लिए सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज, विपणन केंद्र, हाट, लिफ्टिग प्लेटफॉर्म

सीतामढ़ी । समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में प्रखंड स्तरीय सब्जी समितियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:01 PM (IST)
हर थाली में बिहारी तरकारी के लिए सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज, विपणन केंद्र, हाट, लिफ्टिग प्लेटफॉर्म
हर थाली में बिहारी तरकारी के लिए सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज, विपणन केंद्र, हाट, लिफ्टिग प्लेटफॉर्म

सीतामढ़ी । समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में प्रखंड स्तरीय सब्जी समितियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी जिला सहकारिता पदाधिकारी मुकेश कुमार, तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष अमित शुक्ला, विभिन्न प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, कार्यपालक सहायक, समितियों के अध्यक्ष एवं उनके प्रबंधक उपस्थित थे। सभी उपस्थित प्रखंडों के सब्जी समिति के अध्यक्षों एवं प्रबंधकों को विपणन एवं क्रियान्वयन से संबंधित तकनीकी जानकारियां दी गईं। सभी प्रखंडों के सब्जी समितियों के अध्यक्ष को निदेशित किया गया कि वे अपने प्रखंड अंतर्गत सब्जी उत्पादक किसानों को चिन्हित कर उन्हें अभियान चलाकर समिति की सदस्यता प्रदान करें। जिले के सभी सब्जी समितियों को एक सप्ताह के भीतर क्रियाशील करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन सब्जी समितियों द्वारा कार्य आरंभ नहीं किया जाएगा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा। तिरहुत वेजफेड यूनियन के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ''हर थाली में बिहारी तरकारी'' के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है। इसके लिए सरकार की तरफ से सभी प्रकार का इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने की योजना है। जिसके अंतर्गत सभी प्रखंडों में सब्जी भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज एवं विपणन केंद्र, हाट, लिफ्टिग प्लेटफॉर्म इत्यादि बनाए जाने की योजना है। प्रखंड स्तरीय सब्जी समिति से जुड़ने वाले किसानों को सरकार द्वारा सब्जी उत्पादन के लिए सस्ती दर पर ऋण देने की व्यवस्था भी है। परंपरागत सब्जी उत्पादकों के लिए आधुनिक प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था सरकार करने जा रही है। ताकि, सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में बिहार को अग्रणी स्थान दिलाया जा सके। इस योजना से सब्जी उत्पादन और किसानों की आय में वृद्धि होगी। सब्जी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर पैदा करना और सब्जी निर्यात व विपणन का एक वृहत चेन बनाना सरकार का लक्ष्य है।

chat bot
आपका साथी