कोरोना काल में दूसरे प्रदेश से आए बच्चों का विद्यालयों में होगा नामांकन

विद्यालय में नामांकित बच्चों एवं बाहर से आए बच्चों की पहचान कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर जिले के एसआरजी केआरपी की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 01:09 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 01:09 AM (IST)
कोरोना काल में दूसरे प्रदेश से आए बच्चों का विद्यालयों में होगा नामांकन
कोरोना काल में दूसरे प्रदेश से आए बच्चों का विद्यालयों में होगा नामांकन

सीतामढ़ी। विद्यालय में नामांकित बच्चों एवं बाहर से आए बच्चों की पहचान कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर जिले के एसआरजी केआरपी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा ज्याउल होदा खान ने कहा कि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग, पटना के आदेशानुसार अनामांकित बच्चे व कोरोना के कारण दूसरे शहरों से गांव लौटे बच्चों की पहचान कर उन्हें विद्यालय में नामांकित कराने कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के लिए विद्यालय स्तर पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक को सहयोग के लिए सभी शिक्षा सेवक तालिमी मरकज को निर्देश दिए गए। कहा गया कि जिले में 515 शिक्षा सेवक शिक्षा सेवक तालिमी मरकज कार्यरत हैं। 515 टोले में एक भी अनामांकित बच्चे छूटे नहीं इसके लिए एसआरजी और केआरपी को शिक्षकों से मिलकर घर -घर सर्वे का निर्देश दिया गया। साथ ही सतत मूल्यांकन एवं अनुश्रवण की जवाबदेही केआरपी और एसआरजी को दिया गया। डीपीओ साक्षरता ने नामांकन पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए जिले के सभी साक्षरता कर्मियों को पूरी निष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में एसआरजी साक्षरता संजय कुमार मधु, केआरपी संजय कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, लालबाबू राय, प्रमोद कुमार, शिव शंकर भगत, अमित सौरभ, शैल देवी, रीता कुमारी, कलपुरा देवी, हेमलता कुमारी, कंचन सहित सभी केआरपी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी