विद्यालय के संस्थापक की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ा

परसौनी। जनता उच्च विद्यालय में विद्यालय के संस्थापक महंत श्यामसुंदर दास की स्थापित प्रतिमा को तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 01:10 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:10 AM (IST)
विद्यालय के संस्थापक की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ा
विद्यालय के संस्थापक की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ा

परसौनी। जनता उच्च विद्यालय में विद्यालय के संस्थापक महंत श्यामसुंदर दास की स्थापित प्रतिमा को तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। घटना को कई सप्ताह बीतने के बाद भी न विद्यालय प्रशासन और न स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान देना मुनासिब समझा। हैरत की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना की सूचना विद्यालय प्रबंधन द्वारा अब तक किसी पदाधिकारी को भी नहीं दी गई। इस बाबत विद्यालय समिति के अध्यक्ष सह बेलसंड विधायक सुनीता सिंह चौहान तथा जदयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया है कि इस घटना की जानकारी उन्हें विद्यालय प्रबंधन द्वारा नहीं दी गई थी। शनिवार को इसकी जानकारी मिली।कहा कि इससे जिला पदाधिकारी को अवगत कराते हुए घटना की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने तथा प्रतिमा को पुन: स्थापित कराने का आग्रह किया है। मालूम हो कि 1954 में सीतलपट्टी मठ के महंत श्यामसुंदर दास ने अपनी 5 एकड़ जमीन देकर उच्च विद्यालय कि स्थापना कराई थी। विद्यालय में प्रतिवर्ष बसंतपंचमी तिथि को धूमधाम से उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है। लोगों की मांग पर स्थानीय विधायक सुनीता सिंह चौहान के प्रयास से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विद्यालय परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया था। उपेंद्र प्रसाद सिंह, महंत रविशंकर सिंह, विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक रामचंद्र मंडल, पूर्व शिक्षक रामनरेश सिंह, गिरीशनंदन सिंह, वैद्यनाथ प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख रजनीकांत यादव, अजय चौधरी, विकास सिंह, भाजपा नेता भाग्यनारायण शर्मा, संजीव कुमार किट्टू, धीरज कुमार, रामशंकर सिंह, कौशल किशोर सिंह आदि ने जिला प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई तथा नई प्रतिमा अविलंब लगाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी