कंटेनमेंट जोन में आम नागरिकों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखना प्रशासन का काम

जिले के सभी प्रखंडों नगर परिषद एवं नगर पंचायत में अवस्थित कंटेनमेंट जोन एवं कोविड़-19 से संबंधित टेस्ट स्थल का औचक निरीक्षण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:49 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 12:49 AM (IST)
कंटेनमेंट जोन में आम नागरिकों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखना प्रशासन का काम
कंटेनमेंट जोन में आम नागरिकों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखना प्रशासन का काम

सीतामढ़ी। जिले के सभी प्रखंडों, नगर परिषद एवं नगर पंचायत में अवस्थित कंटेनमेंट जोन एवं कोविड़-19 से संबंधित टेस्ट स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। जिले के वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने खुद भी डुमरा के हरि छपरा अंतर्गत वार्ड नंबर 12 स्थित कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने जिले के सभी कंटेनमेंट जोन मे पूरी सख्ती से लॉकडाउन का अनुपालन कराने एवं होमगार्ड अथवा पुलिस बल की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने पॉजिटिव होने के पश्चात होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज के घरवालों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे मे जानकारी भी ली। उधर, जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी वरीय उपसमाहर्ता आदि ने अपने संबंधित कंटेंमेंट •ाोन का औचक निरीक्षण किया। सा प्रखण्ड स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड जांच में रेपिड एंटीजेन किट की उपलब्धता, सैंपल लेने की प्रक्रिया, सैंपल लेने वाले कर्मी के मास्क, ग्लोब्स, पीपीई किट उपयोग संबंधित जांच, सैंपल ठीक से लिया जा रहा या नहीं, सैंपल लेने वाले व्यक्ति का एसआरएफ फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करने की प्रक्रिया, उपयोग के बाद किट का निस्तारण की प्रक्रिया की गहन जांच की गई। सभी अधिकारियों ने संध्या में अपने-अपने जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को सौपी।

chat bot
आपका साथी