भरथी-शिवनगर के बीच बागमती की मुख्य धारा पर होगा पुल निर्माण

बागमती तटबंध के बीच रहने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर है कि भरथी-शिवनगर के बीच बागमती की मुख्य धारा पर पुल बनेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:48 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:13 AM (IST)
भरथी-शिवनगर के बीच बागमती की मुख्य धारा पर होगा पुल निर्माण
भरथी-शिवनगर के बीच बागमती की मुख्य धारा पर होगा पुल निर्माण

सीतामढ़ी। बागमती तटबंध के बीच रहने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर है कि भरथी-शिवनगर के बीच बागमती की मुख्य धारा पर पुल बनेगा। निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने हामी भर दी है। जरूरी प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधान पार्षद दिलीप राय ने कहा कि उनके अनुरोध को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया है। रुन्नीसैदपुर के भरथी गांव के समीप बागमती की मुख्यधारा तथा बेलाहीं-नीलकंठ-धनुषी पथ पर खोंपा गांव के समीप पुल निर्माण का भरोसा दिलाया है। विधान पार्षद के अनुसार, संबंधित विभाग से प्रस्ताव की मांग की गई है। भरथी गांव के समीप पुल निर्माण से रुन्नीसैदपुर (मध्य), मधौल सानी, रुन्नीसैदपुर (दक्षिणी), तिलकताजपुर, बलुआ व सिरखिरिया पंचायतों के बीच आवागमन सुगम होने के साथ दूरियां कम होंगी। बेलाहीं नीलकंठ-धनुषी पथ के बीच खोंपा गांव के समीप लखनदेई नदी के कारण ध्वस्त सड़क पर पुल निर्माण से अथरी, बगाहीं-रामनगर, महिसार, बेलाहीं नीलकंठ, धनुषी व गाढ़ा पंचायत के बीच आवागमन आसान होगा। जिला मुख्यालय की दूरी काफी कम हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी