बथनाहा के सोनबरसा में अधवारा बांध के जीरो माइल पर बनेगा पुल

सीतामढ़ी। बथनाहा प्रखंड की तुरकौलिया पंचायत के ग्राम सोनबरसा अधवारा बांध के जीरो माइल पर न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 12:36 AM (IST)
बथनाहा के सोनबरसा में अधवारा बांध के जीरो माइल पर बनेगा पुल
बथनाहा के सोनबरसा में अधवारा बांध के जीरो माइल पर बनेगा पुल

सीतामढ़ी। बथनाहा प्रखंड की तुरकौलिया पंचायत के ग्राम सोनबरसा अधवारा बांध के जीरो माइल पर नया पुल बनेगा। पटना से सर्वेयर की टीम आरडब्ल्यूडी के इंजीनियरों के साथ गुरुवार को स्पॉट पर पहुंची और अपना काम शुरू किया। जदयू के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता विमल शुक्ला ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने उनके आग्रह पर विशेष पहल की है। जिससे पुल निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सका है। अधिवक्ता शुक्ला के मुताबिक, आरडब्ल्यूडी के द्वारा वर्ष 2017 में बनाया गया पुल बाढ़ में बह गया था। बरसों से जमूरा समूह की नदियां हर साल विकराल रूप धारण कर लेती हैं। जिससे भारी क्षति होती है। उससे बचाव हेतु बने पुल के बह जाने से ग्राम हरिहरपुर, डुमरिया, सोनबरसा, लत्तीपुर, मदनपट्टी, डिग्गी, तुरकौलिया इलाके की हजारों एकड़ जमीन बाढ़ से प्रभावित होती हैं। ये गांव बाढ़ से घिर जाते हैं। किसान एवं ग्रामीण परेशान होते हैं जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन की विशेष पहल पर आरडब्ल्यूडी ने उक्त स्थल पर चार स्पेन का बड़ा पुल बनाने के लिए मेरे प्रयास पर निर्णय लिया है। जिस कड़ी में पटना से सर्वेयर की टीम आरडब्ल्यू के इंजीनियरों के साथ अथवारा समूह के जीरो माइल पर सर्वे कराने पहुंचा। जिला पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा का उन्होंने आभार व्यक्त किया है। उनकी विशेष पहल पर बरसों से पुल बनाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा मांग उठ रही थी। अब यही आग्रह है कि जितना जल्दी पुल बनकर तैयार हो जाए जिससे इलाके के दर्जनों गांव जो बरसों से बाढ़ के पानी से तबाह होते रहे हैं, उनकी रक्षा हो सके।

chat bot
आपका साथी