सर्वधर्म प्रार्थना सभा के लिए भाजपा-आरएसएस की आपात बैठक आज, सभी वर्ग से मुहिम में शामिल

सीतामढ़ी । दैनिक जागरण की सर्वधर्म प्रार्थना सभा की मुहिम को सभी वर्गों का अपार समर्थन मिल रहा है। भाजपा व आरएसएस ने रविवार को इसके लिए अहम बैठक बुलाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:09 PM (IST)
सर्वधर्म प्रार्थना सभा के लिए भाजपा-आरएसएस की आपात बैठक आज, सभी वर्ग से मुहिम में शामिल
सर्वधर्म प्रार्थना सभा के लिए भाजपा-आरएसएस की आपात बैठक आज, सभी वर्ग से मुहिम में शामिल

सीतामढ़ी । दैनिक जागरण की सर्वधर्म प्रार्थना सभा की मुहिम को सभी वर्गों का अपार समर्थन मिल रहा है। भाजपा व आरएसएस ने रविवार को इसके लिए अहम बैठक बुलाई है। कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों की आत्मका की शांति के लिए दैनिक जागरण की ओर से 14 जून को सुबह 11 बजे जो सर्वधर्म प्रार्थना सभा होनी है, उसके लिए सभी एकजुट हैं। सभी ने प्रार्थना में शामिल होने का संकल्प लिया है। एक स्वर में कहा है कि दिवंगत आत्मा की शांति, बीमार लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और कोरोना योद्धाओं का हौंसला बढ़ाने के लिए यह बड़ी सराहनी पहल है। इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा लोगों के जुड़ने की अपील की है। इस बीच ध्वज, पर्यावरण, दहेज-उन्मूलन जन चेतना समिति की इकाई जानकी शक्ति महिला मंच ने भी अपने कदम आगे बढ़ाया है। यह समिति दहेज उन्मूलन के दिशा में कार्य करती है और महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित है। जिलाध्यक्ष नीरा गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष ने कहा दैनिक जागरण के द्वारा इस प्रकार के आयोजन से जानकी जन्म भूमि सीतामढ़ी में आपसी, प्रेम, सछ्वावना और एकता जागृत होगी। कोरोना संक्रमण काल में लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहने के लिए विवश थे। आज भी कोरोना पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है। फिर भी दैनिक जागरण ने कोरोना की जंग हार चुके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा के माध्यम से श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया है, जो स्वागत योग्य है। मठ, मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर में 14 जून को दिन के 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे। नगरवासी और सभी सामाजिक संगठन इस कार्य में भाग लें यहीं अपील करते हैं। बैठक में मंजू मंडल, चांदनी देवी, जानकी देवी, अंजू मंडल, लक्ष्मी कुमारी, सुमन कुमारी, मंजू देवी, चुलबुल,सुहानी, माही और दुर्गा कुमारी आदि शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी