कुपोषण की दर को कम कर लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश

सीतामढ़ी। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बेलसंड अनुमंडल पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 12:07 AM (IST)
कुपोषण की दर को कम कर लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश
कुपोषण की दर को कम कर लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश

सीतामढ़ी। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बेलसंड अनुमंडल पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड स्तरीय एक्शन प्लान 2020-21 की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान इस वर्ष कुपोषण की दर को दो फीसद कम करने पर जोड़ दिया गया। एसडीओ ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी पांच विभागों को सक्रिय भूमिका का निर्वाह करने को कहा। बैठक में अपर अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड अविनाश कुमार, बीडीओ कुणाल कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी अजय कुमार चौधरी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निभा कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी परसौनी डॉ. रश्मि कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.हेनन्त कुमार एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बेलसंड प्रमोद कुमार के अलावा कृष्ण मोहन, बिदेश्वर कुमार मंडल, अनंत राय, राम अयोध्या ठाकुर, महिला पर्यवेक्षिका रागिनी राज,नीतू कुमारी एवं अर्चना स्मृति उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी